- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Chhapra
- Mother in law Reached Police Station In Lahladpur Dispute With Neighbor, Daughter in law’s Body Found After Returning Home With Police
छपरा26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतका की फाइल फोटो।
जिले के जनता बाजार के दंदासपुर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव उसके घर के बेडरूम से बरामद किया है। मृत महिला दंदासपुर नईगांव के मदन साह की पत्नी संध्या देवी (35) बताई गई है। घटना मंगलवार दोपहर बाद 3 :30 बजे की बताई जा रही है। आपसी विवाद में घर में छुपी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाने से लौटने पर सास को मिला बहु का शव
परिजनों के मुताबिक मृतका का सुबह में पड़ोसियों से विवाद हुआ। पड़ोसियों ने महिला पर हमला किया तो वह जान बचाने के लिए घर के अंदर छुप गई। हमलावरों के हमले को देख मृतका की सास जनता बाजार थाना के पास सहायता के लिए भाग कर गई। जनता बाजार पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने किसी तरह से घर के अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर बेडरूम में पलंग पर महिला मृत अवस्था में मिली।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी दिलीप साह ने मृतका के साथ सुबह मारपीट की थी। तब उसकी बूढ़ी सास बीच बचाव के लिए आगे आई थी लेकिन वह अपनी बहू को बचा नहीं सकी। घटना की जानकारी मिली तो मृतका के मायके से उसके भाई व अन्य सगे संबंधी घटनास्थल पर पहुंचे। जनता बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का राज खुलने की संभावना है।
मौत से माहौल गमगीन
महिला की मौत की खबर सुन पूरा टोला गमगीन हो गया है। मृतका का पति मदन साह नई दिल्ली में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। मृतका को एक बेटा और दो बेटी है। घटना के समय तीनों बेटा बेटी स्कूल चले गए थे। घर में केवल सास बहू रह गई थी।