More than 6 coaches derailed, many trains affected; Mumbai-Howrah route affected for two and a half hours | दोनों के 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतरे,कई ट्रेनों पर असर;ढाई घंटे से मुंबई-हावड़ा रूट प्रभावित

0
181

रायगढ़12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। - Dainik Bhaskar

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 2 मालगाड़ियों में टक्कर हो गई है। जिसके चलते कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। वहीं मुंबई-हावड़ा मार्ग पिछले ढाई घंटे से प्रभावित है। बताया जा रहा है कि पीछे से आई मालगाड़ी ने सामने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मारी है। जिसके कारण 18 से ज्यादा डिब्बे पटरियों से नीचे उतर गए हैं। हादसा जामगांव के पास हुआ है।

डिब्बे इस तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

डिब्बे इस तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

बताया जा रहा है कि जामगांव के पास पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। जिसमें कोयला लोड था। वहीं झारसुगुड़ा की तरफ से एक मालगाड़ी आयरन लेकर आ रही थी। इसी दौरान शाम को करीब 4 बजकर 15 मिनट के आसपास ये हादसा हो गया। झारसुगुड़ा की तरफ से आई ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से इतनी जोर की टक्कर मारी की दोनों ही गाड़ियों के 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

एक इंजन भी पटरी से नीचे उतरा है।

एक इंजन भी पटरी से नीचे उतरा है।

हादसे में राहत की बात ये रही है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। जिसके बाद मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे हुए हैं और डिब्बों को हटाने काम किया जा रहा है। हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को पास के ही स्टेशनों में रोक दिया गया। गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर को भुवदेवपुर स्टेशन में ही रोका गया है। हादसा किस वजह से हुआ है। ये अभी पता नहीं चल सका है।

डिब्बे भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

डिब्बे भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आज और कल ये गाड़ियां रद्द

1-गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी।

2-गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।

ये गाड़ियां रास्ते में ही समाप्त होंगी

1-गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी।

2- गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी।

3-गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन में समाप्त होगी।

दूसरी पटरियों में आ गए डिब्बे।

दूसरी पटरियों में आ गए डिब्बे।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाड़ियां

1-आज गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।

2-आज गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी।

3-आज गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।

4-आज गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।

5-आज गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।

6-आज गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here