
छोटी काशी में कड़े सुरक्षा इंतजाम, शार्प शूटर तैनात
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी, सेना, पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी कर रहे हैं। पड्डल के आसपास रिहायशी इलाकों की बड़ी इमारतों की छतों पर शार्प शूटर तैनात किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी तैनात रहेगी। पुलिस के 1600 और 200 के करीब होमगार्ड जवान सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। रैली के दौरान सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सभी भारी वाहन मंडी टाउन में प्रवेश नहीं करेंगे। आपातकालीन वाहन और एंबुलेंस पर पाबंदी नहीं होगी। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रैली के 4 घंटे पहले और 2 घंटे बाद तक किसी भी प्रकार के ड्रोन या फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की फ्लाइट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह रैली भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित की जा रही है।
शहर और आसपास 5 ड्रोन कैमरे रखेंगे नजर
पड्डल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में स्टेज के आसपास 150 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर शहर और इसके आसपास 5 ड्रोन कैमरों की सहायता से भी निगरानी रखी जाएगी।
इन चीजों को लाने पर रहेगी पाबंदी
रैली में स्मार्ट वॉच, बड़े बैग, हैंड बैग, लेडी पर्स, पैक बैग, गाड़ी की चाबी, फ्लैग रॉड, फूड आइटम, टोपी, छाता और छड़ी लाने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा पानी की बोतल भी साथ लाने में मनाही रहेगी।
यहां जानें पूरा कार्यक्रम
12:30 बजे मंडी के कांगणी हैलीपैड पर एयरफोर्स के हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे
12:45 बजे पड्डल मैदान में स्वागत
1:30 से 2:00 बजे के बीच 20 मिनट का संबोधन
2:30 बजे दिल्ली लौटेंगे
400 वाद्य यंत्रों की देव ध्वनियों से होगा पीएम का स्वागत
छोटी काशी मंडी के पड्डल मैदान में शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा। 400 वाद्य यंत्रों की देव ध्वनियों से उनका स्वागत किया जाएगा। पारंपरिक वेशभूषा में सराजी नाटी संकल्प रैली में उल्लास का रंग भरेगी। रैली स्थल में पूरे प्रदेश की लोक संस्कृति भी झलकेगी। भाजयुमो इस रैली को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। शहर में करीब पांच हजार पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं और पूरा शहर भगवा रंग में रंगा है। पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली में प्रदेश के कोने-कोने से एक लाख से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने प्रदेश का चहुमुखी विकास किया है। पिछले साढ़े चार सालों में केंद्र ने 1 लाख 9 हजार 618 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद प्रदेश को दी है।