मुंबई. मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) पर इस समय सभी की नजरें हैं. फैशन प्रेमियों के इस फेवरेट इवेंट में सेलेब्स का जुदा अंदाज नजर आने लगा है. इस कड़ी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस साल मेट गाला में डेब्यू किया है. आलिया ने इवेंट के लिए बॉलरूम व्हाइट पर्ल गाउन कैरी किया. आलिया की बहन शाहीन ने उनकी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ‘प्रिंसेज’. आलिया की फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस आलिया का ये अंदाज सभी को पसंद आ रहा है और सभी उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. आलिया का यह गाउन नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था. फैशन प्रेमियों के इस खास इवेंट वे ईशा अंबानी ने भी नजर आईं. उन्होंने भी प्रबल की डिजाइन की हुई ब्लैक साड़ी कैरी की. अब सबकी निगाहें दीपिका पादुकोण पर हैं, वे भी खास तौर से इस इवेंट में शिरकत कर रही हैं.

(instagram/themetgalaofficial2023)

(instagram/themetgalaofficial2023)
प्रियंका और निक का स्टाइल रहा खास
इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमा चुकी प्रियंका चोपड़ा मेट गाला का चर्चित नाम हैं. इवेंट में प्रियंका ने पति निक जोनास संग स्टाइलिश एंट्री ली. कपल ने मेट गाला 2023 के लिए वेलेंटीनो चूज किया. कपल ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में ट्विन किया. न्यूड मेकअप के साथ प्रियंका ने डायमंड नेकपीस कैरी किया. बता दें कि प्रियंका ने साल 2017 में मेट गाला में डेब्यू किया था. डेब्यू पर उन्होंने बड़े कॉलर वाला थाई हाई स्लिट गाउन कैरी किया था.
— Shireen (@jonasgotmegood) May 2, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 07:13 IST