Met Gala: आलिया भट्ट का स्टाइलिश डेब्यू, व्हाइट गाउन में बनीं प्रिसेंज, प्रियंका-निक ने भी बिखेरा जलवा

0
24

मुंबई. मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) पर इस समय सभी की नजरें हैं. फैशन प्रेमियों के इस फेवरेट इवेंट में सेलेब्स का जुदा अंदाज नजर आने लगा है. इस कड़ी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस साल मेट गाला में डेब्यू किया है. आलिया ने इवेंट के लिए बॉलरूम व्हाइट पर्ल गाउन कैरी किया. आलिया की बहन शाहीन ने उनकी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ‘प्रिंसेज’. आलिया की फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस आलिया का ये अंदाज सभी को पसंद आ रहा है और सभी उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. आलिया का यह गाउन नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था. फैश​न प्रेमियों के इस खास इवेंट वे ईशा अंबानी ने भी नजर आईं. उन्होंने भी प्रबल की डिजाइन की हुई ब्लैक साड़ी कैरी की. अब सबकी निगाहें दीपिका पादुकोण पर हैं, वे भी खास तौर से इस इवेंट में शिरकत कर रही हैं.

alia bhatt, priyanka chopra, met gala 2023, met gala 2023 photos, priyanka chopra outfit for met gala, alia bhatt outfit for met gala, alia bhatt met gala debut, met gala full details, where met gala is going on, met gala this year theme, fashion designer for alia bhatt outfit

(instagram/themetgalaofficial2023)
alia bhatt, priyanka chopra, met gala 2023, met gala 2023 photos, priyanka chopra outfit for met gala, alia bhatt outfit for met gala, alia bhatt met gala debut, met gala full details, where met gala is going on, met gala this year theme, fashion designer for alia bhatt outfit

(instagram/themetgalaofficial2023)

प्रियंका और निक का स्टाइल रहा खास
इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमा चुकी प्रियंका चोपड़ा मेट गाला का चर्चित नाम हैं. इवेंट में प्रियंका ने पति निक जोनास संग स्टाइलिश एंट्री ली. कपल ने मेट गाला 2023 के लिए वेलेंटीनो चूज किया. कपल ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में ट्विन किया. न्यूड मेकअप के साथ प्रियंका ने डायमंड नेकपीस कैरी किया. बता दें कि प्रियंका ने साल 2017 में मेट गाला में डेब्यू किया था. डेब्यू पर उन्होंने बड़े कॉलर वाला थाई हाई स्लिट गाउन कैरी किया था.

Tags: Alia Bhatt, Nick Jonas, Priyanka Chopra

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here