बालाघाट19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूक्रेन में फंसी बालाघाट की बेटी प्रगति ठाकरे की परिवारजनों के साथ तस्वीर।
बैहर तहसील के अन्तर्गत आने वाले मलाजखंड के चारटोला की छात्रा यूक्रेन से सुरक्षित रोमानिया बॉर्डर पहुंची गई है। जिसकी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय से मलाजखंड थाने को प्राप्त हुई है। इसके बाद मलाजखंड पुलिस ने प्रगति ठाकरे के घर पहुंचकर उनके माता पिता को बेटी के सकुशल होने और जल्द ही भारत के लिए उड़ान भरने की जानकारी दी।
गौरतलब है रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध बीच करीब 20 हजार लोग वहा फंसे होने की पुष्टि गृह मंत्रालय के दवारा की गयी थी। हालांकि वहां के लगातार हालात बिगड़ने के बाद भारत सरकार के दवारा सभी भारतीयों को लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसी के तहत अब बालाघाट जिले के तीन छात्र जो कि मेडिकल स्टूडेंट हैं। उन्हे सकुशल लाने की तैयारी चल रही है।
मलाजखंड की प्रगति ठाकरे रोमानिया बार्डर पर पहुंच कर चुकी हैं। इस बारे में एम्बेसी से सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के दवारा तत्काल उनके घर पहुंचकर परिजनों से भेंट की गयी। और उन्हे प्रगति के जल्द ही भारत पहुंचने की सूचना दी। आपकों बता दे कि बालाघाट के भटेरा चैकी निवासी एक मुस्कान भी यूक्रेन में फंसी हुई हैं। जिसके बारे में फिलहाल पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बालाघाट के तीन छात्र भारत लौट आएंगे।