Mau will not be afraid, the action will continue on the gun-playing mafia | तमंचा वादी माफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी मऊ डरेगा नहीं

0
180

मऊ8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीएम योगी की सभी में रखे गए बुलडोजर - Dainik Bhaskar

सीएम योगी की सभी में रखे गए बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में चुनावी सरगर्मी को तेज करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने मऊ में जनसभाएं की और ताबड़तोड़ जनसभाएं से विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा वहीं मुख्तार अंसारी के गण में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पान चरण के चुनाव हो चुके हैं छठे चरण का चुनाव कब होना है और दो चरण ही चुनाव बाकी हैं। पूर्ण बहुमत के साथ हम लोग सरकार बना रहे हैं।

माफिया गुंडों के सामने सपा घुटने टेक चुकी है

मुख्तार अंसारी पर बोले कि देखो वही मऊ है जहां पर कुछ वर्ष पहले रामलीला के दौरान कितना बड़ा दंगा हुआ था और उस दंगे में मरने वाले कौन लोग थे यादव थे खटीक थे बर्मा थे। निर्दोष हिंदू थे एक माफिया खुली जीप में एक सलाह घुमाते हुए लहराते हुए कैसे पूरे शहर के अंदर जाकर भय और दहशत फैलाने के भाई पैदा कर रहा था। समाजवादी पार्टी की सरकार थी समाजवादी पार्टी की सरकार कीड़े की तरह रेंगती हुई माउन थी इस माफिया के सामने उस समय भी मैंने विरोध के लिए गोरखपुर से प्रस्थान किया था। मैंने अकेले विरोध किया था तभी मैंने कहा था माफिया गुंडों के सामने सपा घुटने टेक चुकी है। समाजवादी पार्टी को हमारी सरकार के बुलडोजर से परेशानी है मैं धन्यवाद दूंगा आपको मेरे आने से पहले ही यहां बुलडोजर खड़ा करके रख दिया है हमारी सरकार का बुलडोजर बोलता नहीं है चलता है बड़े-बड़े माफियाओं का बोलती बंद करता है।

सालों पहले माफिया खुली जीप में घूमता था

बरसों पहले माफिया खुली जीप पर असला लहराते हुए तमंचा लहराते हुए लोगों में डर भय पैदा करते हुए व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान पर रंगदारी वसूलते थे। निर्दोष यादों को खटीको को जाति के लोगों को राजभर जाति के लोगों को मार रहे थे उनके घरों को जला रहे थे। आज उस माफिया को देखते होंगे कीड़े तरह रेंगता हुआ व्हील चेयर पर आ गया है यह बुलडोजर मैंने पहले कहा ना बुलडोजर बोलता नहीं है करता है अपना काम करता है माफिया के अवैध कमाई पर जब बुलडोजर चलता है तो पूरा मऊ देखता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here