Manish Sisodia Visited Mohalla Clinic In Mohali Along With Chetan Singh Jauramajra – Mohali News: मनीष सिसोदिया ने किया मोहल्ला क्लीनिक का दौरा, स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा भी रहे साथ

0
109

ख़बर सुनें

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोहाली में आम आदमी क्लीनिक का दौरा किया।  इस मौके पर उनके साथ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा भी रहे। उन्होंने मोहाली के फेज- 5 में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्लीनिक के कामकाज को देखा और इलाज करवाने पहुंचे लोगों से भी बातचीत की। सिसोदिया ने कहा कि डिस्पेंसरी मॉडल तो फेल है। अब मोहल्ला क्लीनिक मॉडल ही चलेगा। मोहाली के फेज-5 में मॉडल आम आदमी क्लीनिक बनाया गया है। विभाग का दावा है कि बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। 

राज्य के सीएम भगवंत मान ने भी सबसे पहले इसी क्लीनिक का दौरा किया था। साथ ही करीब 20 मिनट यहां रुककर सारी व्यवस्था को समझा था। इसके बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे हैं। सिसोदिया ने एक व्यक्ति से पूछा कि इससे पहले इलाज करवाने कहां जाते थे तो व्यक्ति ने जवाब दिया कि फेज-6 सिविल अस्पताल जाते थे। इस पर उन्होंने कहा कि अब तो सरकार ने बढ़िया कर दिया। 

इसके बाद एक महिला मरीज से भी उन्होंने बातचीत की। महिला का कहना है कि बाकी तो सब ठीक है लेकिन ऐसा न हो कि आगे यहां पर इलाज के लिए ज्यादा लोग पहुंच जाए और धक्कामुक्की की नौबत आने लगे। इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि बड़े अस्पतालों में ऐसी दिक्कत आती है, वहां पर मरीज ज्यादा आते है। महिला ने कहा कि यहां तो डिस्पेंसरियों में भी ऐसी ही स्थिति बनती है। इसके बाद उन्होंने स्टाफ को हिदायत दी कि इस समस्या पर विचार करना होगा। 

यह केजरीवाल की राजनीति है, जो कहते हैं वह कर दिखाते हैं
मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद मनीष सिसोदिया ने एक टवीट किया। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक के दौरे की चार फोटो अपलोड की और लिखा कि सरकार ने पंजाब के पहले 100 मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की है। यहां पर हर नागरिक को मुफ्त में इलाज, दवाइयां व मेडिकल टेस्ट उपलब्ध हैं। आज पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के साथ इनका दौरा किया। आखिर में उन्होंने लिखा कि यह अरविंद केजरीवाल की राजनीति है, जो कहते हैं व कर दिखाते हैं। 

स्वतंत्रता दिवस पर मिली थी 75 मोहल्ला क्लीनिक की सौगात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की जनता को 75 ‘आम आदमी क्लीनिक’ की सौगात दी थी। मुख्यमंत्री ने अब दावा किया कि 25 और ‘आम आदमी क्लीनिक’ तैयार हैं। इन्हें भी जनसेवा के लिए खोला जाएगा। क्लीनिकों में 41 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी और मरीजों को 75 तरह की दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। ये क्लीनिक रोजाना सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुलेंगे। स्वास्थ्य विभाग इन क्लीनिकों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करेगा।

विस्तार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोहाली में आम आदमी क्लीनिक का दौरा किया।  इस मौके पर उनके साथ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा भी रहे। उन्होंने मोहाली के फेज- 5 में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्लीनिक के कामकाज को देखा और इलाज करवाने पहुंचे लोगों से भी बातचीत की। सिसोदिया ने कहा कि डिस्पेंसरी मॉडल तो फेल है। अब मोहल्ला क्लीनिक मॉडल ही चलेगा। मोहाली के फेज-5 में मॉडल आम आदमी क्लीनिक बनाया गया है। विभाग का दावा है कि बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। 

राज्य के सीएम भगवंत मान ने भी सबसे पहले इसी क्लीनिक का दौरा किया था। साथ ही करीब 20 मिनट यहां रुककर सारी व्यवस्था को समझा था। इसके बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे हैं। सिसोदिया ने एक व्यक्ति से पूछा कि इससे पहले इलाज करवाने कहां जाते थे तो व्यक्ति ने जवाब दिया कि फेज-6 सिविल अस्पताल जाते थे। इस पर उन्होंने कहा कि अब तो सरकार ने बढ़िया कर दिया। 

इसके बाद एक महिला मरीज से भी उन्होंने बातचीत की। महिला का कहना है कि बाकी तो सब ठीक है लेकिन ऐसा न हो कि आगे यहां पर इलाज के लिए ज्यादा लोग पहुंच जाए और धक्कामुक्की की नौबत आने लगे। इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि बड़े अस्पतालों में ऐसी दिक्कत आती है, वहां पर मरीज ज्यादा आते है। महिला ने कहा कि यहां तो डिस्पेंसरियों में भी ऐसी ही स्थिति बनती है। इसके बाद उन्होंने स्टाफ को हिदायत दी कि इस समस्या पर विचार करना होगा। 

यह केजरीवाल की राजनीति है, जो कहते हैं वह कर दिखाते हैं

मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद मनीष सिसोदिया ने एक टवीट किया। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक के दौरे की चार फोटो अपलोड की और लिखा कि सरकार ने पंजाब के पहले 100 मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की है। यहां पर हर नागरिक को मुफ्त में इलाज, दवाइयां व मेडिकल टेस्ट उपलब्ध हैं। आज पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के साथ इनका दौरा किया। आखिर में उन्होंने लिखा कि यह अरविंद केजरीवाल की राजनीति है, जो कहते हैं व कर दिखाते हैं। 

स्वतंत्रता दिवस पर मिली थी 75 मोहल्ला क्लीनिक की सौगात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की जनता को 75 ‘आम आदमी क्लीनिक’ की सौगात दी थी। मुख्यमंत्री ने अब दावा किया कि 25 और ‘आम आदमी क्लीनिक’ तैयार हैं। इन्हें भी जनसेवा के लिए खोला जाएगा। क्लीनिकों में 41 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी और मरीजों को 75 तरह की दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। ये क्लीनिक रोजाना सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुलेंगे। स्वास्थ्य विभाग इन क्लीनिकों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करेगा।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here