Man dies due to drowning in Begusarai | स्नान करने नदी किनारे पहुंचा था, पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया

0
166

बेगूसराय6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बेगूसराय में डूबने से व्यक्ति की मौत। - Dainik Bhaskar

बेगूसराय में डूबने से व्यक्ति की मौत।

बेगूसराय में स्नान के करने के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिरसी गांव स्थित लरवैया बहियार में घटी। मृतक की पहचान छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपर वार्ड 3 बड़ी जाना निवासी स्व. सुखदेव साह का 45 वर्षीय पुत्र देव नारायण साह के रूप में किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना के बावत स्थानीय लोगो ने बताया कि देव नारायण लरवैया बहियार में स्नान करने पहुंचा। स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। लरवैया बहियार में अधेड़ की डूबने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्थानीय कुछ लोग पानी मे उतरकर देव नारायण के शव को खोजने लगे। गहरा पानी होने की वजह से शव ढूढने में लोगो को परेसानी हो रही थी । तभी नाव के सहारे लोगो ने कटिया फेंककर निकलने ला प्रयास किया। बार बार कटिया फेंकने के दौरन उस कटिये मे देव नारायण का शव फंसा, तब जाकर नाव के सहारे उन लोगों ने शव को बाहर निकाला।

घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर खोदावंदपुर थाना के एएसआई बलवन्त कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर लिया । तथा पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गया।

देव नारायण की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । उसकी पत्नी लुखिया देवी और बेटी किरण 26 वर्ष और मिरन 24 वर्ष चिंघाड़मारकर रो रही थी । उनके रोने से घटना स्थल का माहौल गमगीन हो रहा था । घटना स्थल पर जुटी लोगो मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था । मृतक अपने दो भाई शिव नारायण और राम नारायण में सबसे बड़ा था । मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे दो विवाहित बेटी छोड़ गया है ।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here