
पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
भाजपा में शामिल होने के कुछ दिन बाद ही पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने सेना की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर बड़ा बयान दिया। शुक्रवार को धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में मनकोटिया ने कहा कि मैं इस भर्ती योजना की समीक्षा करने के पक्ष में हूं। उन्होंने कहा कि लीग ने केंद्र सरकार को पत्र खिलकर अग्निपथ योजना का रिव्यू करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि मैंने फौज में तीन जंग लड़ी हैं। मेरा और पूर्व सैनिकों का मत है कि सेना के जवान को कई तरह की ट्रेनिंग की जरूरत होती है। इसके लिए चार साल की अवधि बहुत कम समय है।
कांगड़ा जिले के साथ भेदभाव के प्रश्न पर मनकोटिया ने कहा कि यह मामला जिले के विधायकों को को उठाना चाहिए था। मैं तो निर्वाचित विधायक नहीं हूं। शाहपुर से भाजपा प्रत्याशी सरवीण चौधरी के खिलाफ प्रेस वार्ताओं में उठाए जमीन के मामले पर उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है। हाईकोर्ट के आर्डर के मुताबिक मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ आरोप लगाने के सवाल पर मनकोटिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का सम्मान करता हूं।
अगर पार्टी उनको दोबारा सीएम बनाती है तो मैं उस निर्णय का सम्मान करूंगा। सरवीण चौधरी के पक्ष में प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। सरवीण चौधरी ने उनका स्वागत किया है। वे उनसे मिली है और राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई है। मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी में सिद्धांत नहीं हैं। हर कोई कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है। उन्होंने भाजपा को ज्वाइन किया है और यहां पर प्रदेश के सभी भाजपा उम्मीदवारों के लिए अपनी क्षमता मुताबिक काम करेंगे। मोदी को 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।