Lunar Eclipse 2022 : साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर यानी आज मंगलवार को लग रहा है । कार्तिक पूर्णिमा के दिन लग रहे इस चंद्र ग्रहण का पड़ना महज एक संयोग है लेकिन हिंदू धर्म में ग्रहण के दौरान चूंकि सूतक लग जाता है इसलिए कई कार्योे की मनाही होती है। इस दौरान मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं और खाना पीना भी खाना वर्जित बताया गया है। ग्रहण लगने के समय क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इस पर खूब जानकारी उपलब्ध है लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको ग्रहण खत्म होने के बाद करना आवश्यक होता है।
विघ्नहर्ता सारे कष्ट हरें इस मनोकामना के साथ करें ये मंत्र
English summary
Lunar Eclipse 2021: Do this work after the lunar eclipse, there will be prosperity in the house, there will be happiness and peace