
लुधियाना रेलवे स्टेशन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजपुर रेल मंडल ने दिवाली और छठ पूजा के दिनों में भीड़ को काबू में रखने के लिए 12 स्टेशनों की प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए हैं। इनमें लुधियाना, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, फिरेजपुर कैंट, ब्यास, अमृतसर, पठानकोट सिटी, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, उधमपुर और कटरा स्टेशन शामिल हैं।
इन स्टेशनों की प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रूपये की गई है। प्लेटफार्म टिकट के दाम में बढ़ौतरी 23 अक्तूबर रात 12 बजे के बाद से 6 नवंबर तक लागू रहेगी। वाणिज्य अधिकारियों के मुताबिक दिवाली और छठ पूजा के समय यात्रियों की गिनती दो से तीन गुना तक बढ़ जाती है। इसलिए भीड़ को काबू में रखने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में अस्थाई बढ़ौतरी की गई है।