Lucknow – LU – VC Care Fund will get 50 thousand assistance every year, appeal to raise the fund for same | वीसी केयर फंड से स्टूडेंट्स को हर साल मिलेगी 50 हजार की सहायता राशि; फंड रेज करने की भी हुई अपील

0
136

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
लखनऊ यूनिवर्सिटी में वीसी केयर फंड से मिलेगी स्टूडेंट्स को सहायता। - Dainik Bhaskar

लखनऊ यूनिवर्सिटी में वीसी केयर फंड से मिलेगी स्टूडेंट्स को सहायता।

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्रों को आर्थिक संबल प्रदान करने के मकसद से नई पहल की है। यूनिवर्सिटी ने VC केयर फंड को समिति से हरी झंडी मिल गई है। इसके तहत जरूरतमंद छात्रों को 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकेगी। हालांकि इसके लिए पात्र छात्रों को तय मानकों का पालन करना होगा। साथ ही वित्त समिति से मंजूरी मिलने के बाद कुलपति के अनुमोदन पर ही इसका आवंटन किया जाएगा। रविवार को इस बाबत लखनऊ यूनिवर्सिटी की तरफ से औपचारिक जानकारी साझा की गई।

वीसी केयर फंड के लिए बनाई गई है समिति

वीसी केयर फंड के लिए निर्धारित समिति में अधिष्ठाता छात्र कल्याण, वित्त अधिकारी, कुलपति की ओर से नामित दो प्रोफेसरों के साथ ही एक स्टूडेंट यूनियन रिप्रेजेन्टेटिव भी शामिल होंगे। लखनऊ यूनिवर्सिटी में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि एकत्रित निधि का प्रबंधन एक समिति द्वारा किया जाएगा। वीसी केयर फंड का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं वित्त अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से कुलपति के अनुमोदन पर किया जाएगा। वीसी केयर फंड प्रबंधन समिति नियमों के लेखा जोखा के लिए जिम्मेदार होगी और समिति अपनी सिफारिश कुलपति को उनके विचार और निर्णय के लिए प्रस्तुत करेगी ।

यह स्टूडेंट होंगे एलिजिबल

वित्तीय सहायता के लिए वही स्टूडेंट एलिजिबल होंगे, जिन्हें किसी भी अन्य स्रोत से कोई अन्य वित्तीय मदद न मिल रही हो। इसके साथ ही स्टूडेंट किसी प्रकार के दंड का भागी न रहा हो। इसका लाभ एक वित्तीय वर्ष में किसी स्टूडेंट को एक बार ही मिलेगा।

फंड रेज करने की भी हुई अपील

वीसी केयर फंड के लिए भारतीय, व NRI समेत संस्थाओं द्वारा दिए गए दान से वीसी केयर फंड की स्थापना की तैयारी है। दान के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित न करते हुए न्यूनतम सीमा कम से कम 5 हजार रुपए निर्धारित की गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here