500 से लेकर 3 हजार तक में होता स्कैन, जानकारी की कमी पटनावासियों को पड़ रही महंगी

0
156

पटनाएक घंटा पहले

LNJP अस्पताल में सबसे कम कीमत पर सीटी स्कैन।

पटना में बेली रोड स्थित राजवंशी नगर लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में अभी भी कई सुविधाओं का अभाव है, लेकिन यहां एक सुविधा ऐसी है जिसका चार्ज किसी भी प्राइवेट अस्पताल या सरकारी अस्पताल से काफी कम है। सीटी स्कैन यहां काफी सस्ती दर पर की जा रही है। यह जांच PPP मोड पर की जा रही है। जुलाई 2021 से सीटी स्कैन की शुरुआत हुई है। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा कहते हैं कि हमारे अस्पताल में जिस कीमत पर सीटी स्कैन जांच हो रही उतने में देश भर में कहीं संभव नहीं है।

जिस दिन जांच की जाती है उसी दिन रिपोर्ट मिल जाती है

यहां हुई सीटी स्कैन की रिपोर्टिंग मुंबई, पुणे, दिल्ली से होकर आती है। बड़ी बात यह कि यह रिपोर्ट उसी दिन मिल जाती है। पटना के PMCH, IGIMS में भी सीटी स्कैन की व्यवस्था PPP मोड पर है, लेकिन LNJP अस्पताल राजवंशी नगर में जितनी सस्ता नहीं। यह जांच यहां इतनी कम कीमत पर कैसे हो रही है इसकी पड़ताल भास्कर ने की तो पर्दे के पीछे का सच पता चला कि प्राइवेट में कमीशन के चक्कर में कई बार यह जांच काफी महंगी हो जाती है। कई अन्य तरह के खर्च भी इसमें जुड़ जाते हैं।

कई बीमारियों में सिटी स्कैन जांच की जरूरत पड़ती है

सिटी स्कैन जांच कराने की जरूरत कब पड़ती है, यह भास्कर ने जाना डॉ दिवाकर तेजस्वी से। उन्होंने बताया कि कई बीमारियों की पड़ताल करने के क्रम में इसकी जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि सामान्य जांच में जब बीमारी पकड़ में नहीं आती तो सिटी स्कैन की जरूरत पड़ती है। सिटी स्कैन की जरूरत ब्रेन हेमरेज, स्ट्रोक, लंग्स में पानी होने, पेट के अंदर गांठ आदि होने पर, हड्डी टूटने या उसमें शिष्ट होने पर कराई जाती है। अन्य कई तरह की बीमारियों की जांच में इसकी जरूरत पड़ती है।

प्राइवेट के मरीज भी यहां आकर सिटी स्कैन करवा सकते हैं

लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल राजवंशी नगर पटना के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि इतनी कम कीमत पर शायद ही कहीं सीटी स्कैन की व्यवस्था हो, लेकिन बिहार सरकार ने यह व्यवस्था आम मरीजों के लिए यहां कराई है। इसमें प्राइवेट के मरीज भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार, यह जांच करवा सकते हैं। सभी से एक तरह की राशि ली जाती है।

एलएनजेपी अस्पताल पटना में चार्ज प्राइवेट में चार्ज

सिटी स्कैन- LNJP रेट- प्राइवेट अस्पताल रेट

एचपीसीटी लंस- 1069 रुपए- 3 हजार रुपए सीटी स्कैन ब्रेन, कंट्रास्ट के साथ- 849 रुपए- 2700 रुपए सीटी स्कैन ब्रेन, प्लेन- 566 रुपए- 2600 रुपए सीटी स्कैन ऑफ नेक, कंट्रास्ट के साथ-1176 रुपए- 4500 रुपए सीटी स्कैन चेस्ट- 1417 रुपए- 4500 रुपए सिटी स्कैन किसी भी ज्वाइंट का- 1569 रुपए- 5500 रुपए सिटी स्कैन, होल एबडॉमेन, कंट्रास्ट के साथ 2830 रुपए- 7500 रुपए

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here