बिजली कंपनी ने बिना वजह बताए टाली 21 फरवरी से प्रस्तावित परीक्षा, पहले जनवरी में होनी थी

0
108

  • Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Lineman Recruitment Exam Postponed For The Second Time: Electricity Company Postponed The Proposed Examination From February 21 Without Giving Any Reason

रायपुर13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी द्वारा परिचारक (लाइन) के पदों लिए प्रस्तावित भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक होनी थी। परीक्षा की नई तिथि बाद में घाेषित की जाएगी। यह दूसरी बार है जब यह परीक्षा टाली गई है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) की ओर से बताया गया, परिचारक (लाइन) के तीन हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए एक लाख 36 हजार आवेदन आए हैं। कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी बनाए रखने की बाध्यता को देखते हुए प्रथम चरण में टेक्निकल मेरिट लिस्ट के आधार पर 3 हजार 450 आवेदकों को आमंत्रित किया गया। प्रथम चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव व रायगढ़ तथा जगदलपुर एवं अंबिकापुर में होनी थी। बताया गया, प्रशासनिक कारणों से शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तारीख आगामी दिनों में घोषित की जाएगी। इससे पहले इस परीक्षा की तारीख 18 जनवरी से तय हुई थी। कोरोना की तीसरी लहर की वजह से उसे टाल दिया गया।

बस्तर-सरगुजा में ही 572 पदों पर भर्ती

अधिकारियों ने बतायाए परिचारक लाइन के लिए जगदलपुर में 261 पदए अंबिकापुर में 305 पदों पर भर्ती होनी है। प्रदेश के शेष पांच क्षेत्रों में 2 हजार 434 पदों में भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए ओबीसी के लिए 479ए अनुसूचित जाति के लिए 334 और अनुसूचित जनजाति के लिए 813 पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं। भर्ती में 1374 पद अनारक्षित रखे गए हैं।

पिछले साल अगस्त-सितम्बर से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया

बिजली कंपनी में परिचारक (लाइन) की भर्ती प्रक्रिया अगस्त-सितम्बर 2021 से शुरू हुई थी। कंपनी ने 10वीं पास युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में वहां के मूल निवासियों को ही आवेदन की पात्रता थी। वहीं रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग और राजनांदगांव के पदों के लिए छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के मूल निवासियों के आवेदन की छूट थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here