Landslide In Sirmour Paonta Sahib-shillai National Highway 707 Blocked Dharampur Kasauli Road Blocked – Landslide: धर्मपुर-कसौली रोड धंसा, पांवटा-शिलाई हाईवे पर उतर आया पहाड़

0
112

ख़बर सुनें

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को हुई भारी बारिश के बाद अब जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। सोलन में धर्मपुर-कसौली रोड धंस गया है। इसके चलते ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

धर्मपुर-कसौली रोड धर्मपुर चौक से करीब 500 मीटर आगे धंसा है। पुलिस टीम मौके पर है। वाहनों को वाया सुक्की जोहड़ी सनावर रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।

सिरमौर में पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे-707 हेवना के पास बंद हो गया है। रात को पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन हाने से सड़क बंद हो गई है। यात्रियों ने पहाड़ी चढ़कर दूसरे छोर पर पहुंच कर सफर किया। चंबा में लाहड़ू-चुवाड़ी सड़क पर भी भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को हुई भारी बारिश के बाद अब जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। सोलन में धर्मपुर-कसौली रोड धंस गया है। इसके चलते ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

धर्मपुर-कसौली रोड धर्मपुर चौक से करीब 500 मीटर आगे धंसा है। पुलिस टीम मौके पर है। वाहनों को वाया सुक्की जोहड़ी सनावर रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।

सिरमौर में पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे-707 हेवना के पास बंद हो गया है। रात को पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन हाने से सड़क बंद हो गई है। यात्रियों ने पहाड़ी चढ़कर दूसरे छोर पर पहुंच कर सफर किया। चंबा में लाहड़ू-चुवाड़ी सड़क पर भी भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here