अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस लेडी गागा (Lady Gaga) किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेडी गागा अपने गानों के अलावा हमेशा से अपने बोल्ड और अनोखे फैशन च्वाइस की वजह से चर्चा में रहती हैं. आज लेडी गागा अपना 37वां जन्मदिन (Lady Gaga Birthday) मना रही हैं. इस मौके पर हम उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेशनल मीडिया तक में तूफान आ गया था. फैशन पुलिस तक की लेडी गागा ने बोलती बंद कर दी थी.(फोटो साभार: ladygaga/instagram)