किम कार्दशियन (Kim Kardashian) की बहन कार्टनी कार्दशियन (Kourtney Kardashian) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और म्यूजिशियन ट्रैविस बार्कर (Travis Barker) के धूमधाम से शादी कर ली. कार्टनी और ट्रैविस लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इस ग्रैंड वेडिंग में किम और काइली जेनर ने जलवा बिखेर दिया. इस शादी में फ्रेंड्स, फैमिली के अलावा इंडस्ट्री के सेलेब्स ने शिरकत किया और वर-वधू को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. वैसे तो इंतजाम जबरदस्त था, लेकिन शादी में सर्व किया गया पास्ता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शादी में खाने-पीने से लेकर आवभगत में थोड़ी भी कमी रह जाने पर इंडिया में मेहमानों का नाराज होना आम बात है, लेकिन हॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. कार्टनी कार्दशियन और ट्रैविस की शादी में सजावट से लेकर खाने का लैविश इंतजाम किया गया था, लेकिन पास्ता इतनी कंजूसी से सर्व किया गया जिसे देख खाने वालों के साथ-साथ नेटिजेंस भी हैरान रह गए हैं.
काइली जेनर ने शेयर की थी पास्ता की तस्वीरें
काइली जेनर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी में सर्व किए गए पास्ता की तस्वीरें शेयर की. काइली की शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. काइली के इंस्टा स्टोरी को ट्वीटर पर शेयर कर लोग नाराजगी जता रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स तो पास्ता की क्वांटिटी देख चकरा गए हैं. एक ने लिखा ‘ मैं तो दंगा कर देता, ये सर्विंग नहीं है, ये एक बाइट है’.
I would riot. That’s not a serving, that’s a bite!https://t.co/L4d1utWCWx
— Rebecca Winter (@SkyCatch_Her) May 24, 2022
दूसरे ने लिखा ‘कार्टनी की वेडिंग में इतना कम पास्ता सर्व किया गया. अगर मैं होता तो इसका विरोध जताता’.

(साभार:twitter)
तीसरे ने लिखा ‘कार्टनी की वेडिंग में पास्ता की मात्रा सबसे दुखद है जो मैंने अब तक देखा’.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ‘सिर्फ एक कौर’.

(साभार:twitter)
इस तरह के कई मजेदार ट्वीट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. बता दें कि कार्टनी और ट्रैविस की शादी इटली में हुई. इस वेडिंग में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. कर्टनी ने शादी के लिए लॉन्ग की जगह मिनी व्हाइट ड्रेस पहनी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Kim kardashian
FIRST PUBLISHED : May 25, 2022, 17:54 IST