Kimi Katkar: कभी बॉलीवुड में कदम रखते ही छा गई थीं किमी काटकर, जानें अब कहां हैं ‘जुम्मा चुम्मा गर्ल’

0
176

मुंबईः बॉलीवुड में ऐसे कई चेहरे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में खूब नाम और शौहरत मिली, लेकिन करियर के पीक पर होने के बाद भी इन्होंने मनोरंजन जगत को टाटा बाय-बाय कह दिया. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं किमी काटकर, जिन्होंने 90 के दशक में इंडस्ट्री में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था. कोई उन्हें ‘टार्जन गर्ल’ (Tarjan Girl) कहकर बुलाता तो कोई ‘जुम्मा चुम्मा गर्ल’ (Jumma Chumma Girl). किमी काटकर (Kimi Katkar) ने भले ही इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक काम नहीं किया, लेकिन अपनी छोटी पारी से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं.

किमी काटकर का नाम 90 के दशक के चर्चित चेहरों में शुमार होता है. उन्होंने महज 20 साल की उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया था और खूब नाम भी कमाया. लेकिन, अचानक ही अभिनेत्री बड़े पर्दे से गायब हो गईं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि अब किमी काटकर कहां हैं और क्या कर रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं किमी काटकर के बारे में.

kimi katkar, kimi katkar news

किमी काटकर ने 1992 में बॉलीवुड को कह दिया था अलविदा. (फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

पत्थर दिल से की करियर की शुरुआत
‘पत्थर दिल’ में छोटा रोल करने वाली किमी ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन, उन्हें असल मायनों में पहचान मिली ‘एडवेंचर ऑफ़ टार्जन’ से. फिल्म में किमी काटकर ने काफी बोल्ड सीन भी दिए थे. इसके बाद वह लोगों के बीच टार्जन गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं. इसके अलावा उन्हें एक गाने से भी खूब पॉपुलैरिटी मिली. इस गाने में वह अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दी थीं. यह गाना था ‘जुम्मा चुम्मा’, जो आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा है.

1992 में इंडस्ट्री को कह दिया अलविदा
सफलता की ऊंचाइयों को छूते करियर को किमी काटकर ने 1992 में ही अलविदा कह दिया. किमी अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं. उन्होंने फेमस फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु शौरी से शादी की है. रिपोर्ट्स के अनुसार किमी शादी के बाद विदेश में शिफ्ट हो गई थीं. कुछ साल विदेश में रहने के बाद वह फिर देश वापस आ गईं और अब गोवा में रह रही हैं.

Tags: Bollywood, Bollywood news, Entertainment

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here