कटिहार29 मिनट पहले
अस्पताल में इलाजरत व्यवसायी से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।
कटिहार में देर रात 8:00 बजे नगर थाना क्षेत्र का महमूद चौक का इलाका अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। महमूद चौक स्थित लिल्ली इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर 32 वर्षीय नौशाद आलम, पिता-अब्दुल सत्तार महमूद चौक वार्ड नंबर-26 निवासी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी घटनास्थल से फरार हो गया। आनन फानन में घायल को सदर अस्पताल लाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया। फिलहाल नाजुक हालात में घायल का इलाज चल रहा है।
वहीं घटना की सूचना पाकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश जी एवं नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह दल-बल सहित मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अनुसंधान में जुट गए हैं। घायल नौशाद आलम के छोटे भाई शमशाद आलम ने बताया कि नौशाद अपनी दुकान में बैठा हुआ था। तभी कुछ अज्ञात अपराधी दुकान में घुसकर रंगदारी की मांग करने लगे। मना करने पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। अचानक उन लोगों ने बड़े भैया पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया।
उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व कुछ लोगों ने जबरदस्ती बिना पैसा दिए हुए अपनी गाड़ी में टायर लगाने की मांग की थी। मना करने जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं इस बारे में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश जी ने बताया कि मामला नगर थाना क्षेत्र के ही महमूद चौक निगम क्षेत्र वार्ड संख्या 26 का है। जहां दो पड़ोसियों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर गोली चली है। घायल के होश में आते ही उनके फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।