John Aniston Death: ‘फ्रेंड्स’ फेम जेनिफर के पिता जॉन एनिस्टन का निधन, एक्ट्रेस ने PICS शेयर कर लिखा भावुक नोट

0
74

मुंबई. Jennifer Aniston Father Death: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन के पिता और एक्टर जॉन एंथनी एनिस्टन का निधन हो गया है. जेनिफर दुनिया के पॉपुलर टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ में रेचल ग्रीन का किरदार निभाया था. जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता के साथ वाली कई तस्वीरें शेयर कर खुलासा किया कि उन्होंने 11 नवंबर को अपने पिता को खो दिया. उन्होंने दिवंगत पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल कर देने वाला पोस्ट भी लिखा. अपनी पोस्ट में उन्होंने पिता के जाने पर दुख जताया और कहा कि वह अपने आखिरी समय तक प्यार करती रहेंगी.

जेनिफर एनिस्टन ने लिखा,”स्वीट पापा… जॉन एंथोनी एनिस्टन. आप उन सबसे खूबसूरत इंसानों में से एक थे जिन्हें मैं कभी जानती थी. मैं बहुत आभारी हूं कि आप शांति से और बिना दर्द के इस दुनिया को छोड़ स्वर्ग में चले गए. और 11/11 भी कम नहीं! आपके पास हमेशा सही समय था. यह नंबर हमेशा मेरे लिए और भी अधिक मायने रखेगी.”

Jennifer Aniston Post

जेनिफर एनिस्टन ने लिखा इमोशन पोस्ट. (फोटो साभारः Instagram @jenniferaniston)

जेनिफर एनिस्टन ने आगे लिखा, “️मैं अपने आखिरी समय तक आपसे प्यार करती रहूंगी.” उन्होंने अपने इमोशनल नोट में दिल टूटने वाले इमोजी भी शामिल किए. जेनिफर ने जैसे ही अपने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. फैंस उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करने लगे और जेनिफर के लिए सांत्वना वाले कमेंट किए.

Batman: केविन कॉनरॉय का कैंसर से निधन, कई एनिमेशन सीरीज और फिल्मों में दी थी ‘बैटमैन की आवाज

जेनिफर एनिस्टन अपने पिता जॉन एंथनी एनिस्टन के साथ. (फोटो साभारः Instagram @jenniferaniston)

गैल गैडोट ने जेनिफर को भेजा प्यार

इतना ही नहीं, जेनिफर एनिस्टन के हॉलीवुड फ्रेंडस और सेलेब्स ने भी दुख जताया. वंडर वुमेन फेम गैल गैडोट ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया. एक्टर रोव लॉवे ने कमेंट में दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, “बहुत सारा प्यार भेज रहा हूं.” एक्ट्रेस एशले बेनसन ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट किए. इनके अलावा कई और सेलेब्स ने भी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

जॉन एनिस्टन को मिला था एमी का नॉमिनेशन

बता दें, जेनिफर के पिता जॉन एनिस्टन भी एक एक्टर थे, जिन्हें डेज़ ऑफ अवर लाइव्स (1985) में विक्टर किरियाकिस के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था. उनकी भूमिका को खूब पसंद किया गया था और यहां तक ​​कि उन्हें साल 2017 में एक ड्रामा सीरीज़ में बेहतरीन सपोर्टिव एक्टर के लिए ‘डे टाइम एमी अवार्ड’ के लिए नॉमिनेट किया गया था.

Tags: Hollywood, Hollywood stars

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here