Jewelery shop remained closed against horrific robbery in Chhapra Gold businessmen adamant on the demand of police protection, given ultimatum – if not arrested, there will be a big movement | पुलिस सुरक्षा के मांग पर अड़े स्वर्ण व्यवसायी, दिया अल्टीमेटम- गिरफ्तारी नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

0
111

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Chhapra
  • Jewelery Shop Remained Closed Against Horrific Robbery In Chhapra Gold Businessmen Adamant On The Demand Of Police Protection, Given Ultimatum If Not Arrested, There Will Be A Big Movement

छपराएक घंटा पहले

छपरा में हुई भीषण लूट कांड के ख़िलाफ़ स्वर्ण व्यवसाय के सारे दुकान बंद रहे। लूट के खिलाफ एकजुट हुए स्वर्ण व्यवसायियों ने छपरा शहर के उर्मिला कंपलेक्स में बैठक का आयोजन किया जिसमें सरकार से सुरक्षा की मांग पर सहमति बनी। इस बैठक में गुदरी बाजार के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सर्राफा व्यवसायियों ने उपस्थिति के साथ दुकान बंद रखा। बैठक में स्वर्ण व्यवसायी द्वारा पुलिस चौकी बनाने का प्रशासन में मांग की गई।

बैठक में उपस्थित लोगों ने अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसाय को टारगेट करके लूटने पर चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन और पुलिस के रवैया पर सवाल खड़ा किए। विगत वर्ष के लगातार हो रहे स्वर्ण व्यवसायी से लूट में पुलिस के हाथ खाली रहे हैं। पी एन ज्वेलर्स में हुई लूट के बाद व्यवसायियों ने अल्टीमेटम दिया है कि पुलिस अगर तीन दिनों के अंदर लुटेरों को गिरफ्तार नहीं करती है तो स्वर्ण व्यवसायी अनिश्चित काल के लिए अपने दुकान को बंद कर सड़क पर उतरेंगे।

विगत महीना में मढ़ौरा में भी स्वर्ण व्यवसायी से लूट के दौरान अपराधियों ने कर्मचारी को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। लेकिन हत्या और लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। चिंतित व्यवसायियों ने आयुक्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर लूट में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी का मांग किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here