नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आईपी यूनिवर्सिटी के बी-टेक मैनेजमेंट कोटा सीट पर दाखिले के लिए पांच कॉलेजों ने काउंसलिंग शिड्यूल जारी कर दिया है। इनमें विवेकानंद इन्स्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज़, टेक्निकल कैम्पस में काउंसलिंग 5 नवंबर, दिल्ली टेक्निकल कैम्पस में काउंसलिंग 7 नवंबर, जिमस टेक्निकल कैम्पस में काउंसलिंग 7 नवंबर, ट्रिनिटी टेक्निकल कैम्पस में काउंसलिंग 9 नवंबर तथा गुरु तेग बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसलिंग 10 नवंबर को होगी।
जिन्होंने बी-टेक में मैनेजमेंट सीट के लिए यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर आवेदन कर रखा है वे इन कालेजों द्वारा आयोजित काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। जिन्होंने यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज में दाख़िला ले लिया है वे मैनेजमेंट सीट पर दाख़िला नहीं ले सकते हैं। इन कॉलेजों मेरिट लिस्ट आवेदकों के लास्ट क्वालिफ़ायइंग एग्जाम के प्राप्तांक के आधार पर बनाया जाएगा।