IPL 2022 RR vs GT Playing 11: जोस बटलर-राशिद खान भिड़ेंगे, जानिए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

0
99

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच आज शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात के हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन बतौर कप्तान अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहेंगे। राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। इस टीम ने दिवंगत शेन वार्न के नेतृत्व में साल 2008 में आईपीएल के शुरुआती सीजन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, गुजरात टाइटंस का यह डेब्यू सीजन है। हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी पहले सीजन के फाइनल में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

इस मैच में सबसे ज्यादा नजर राजस्थान के जोस बटलर और गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर पर होगी। दोनों खिलाड़ी घातक फॉर्म में हैं। वहीं लेग स्पिन गेंदबाजी में राजस्थान के युजवेंद्र चहल और गुजरात के राशिद खान अपनी कमाल की स्पिन दिखाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रशांत कृष्णा, ओबैद मैककॉय और युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और यश दयाल।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रशांत कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, रेसी वैन डेर डूसेन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश।

टैग: गुजरात टाइटन्स, हार्दिक पांड्या, आईपीएल, आईपीएल 2022, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here