IPL 2022 फाइनल: 14 साल बाद टूटा आरआर का खिताब जीतने का सपना, जानिए हार के 5 बड़े कारण

0
142

नई दिल्ली। 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। पिछले सीजन में पिछड़ी राजस्थान की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। खेल के हर विभाग में टीम विरोधियों पर भारी थी। इसका प्रमाण यह है कि सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी इसी टीम के थे। लेकिन, फाइनल में यह टीम कहां चूक गई कि दूसरा खिताब जीतने की हसरतें पीछे छूट गईं। आइए इसके 5 बड़े कारणों को समझते हैं।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह एक फैसला टीम पर भारी पड़ा। राजस्थान की पूरी टीम 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। दरअसल, जिस पिच पर फाइनल खेला गया था, उस पर दो दिन पहले आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालीफायर हुआ था। उस मैच में भी आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन ही बना सकी थी और फाइनल 2 दिन बाद उसी विकेट पर हो रहा था. ऐसे में विकेट के धीमा होने की आशंका थी और ऐसा हुआ. इसलिए टॉस हारने के बावजूद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या खुश थे।

हार्दिक खुद पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 में से केवल 4 मैच जीते। यानी टॉस जीतकर सैमसन ने बल्लेबाजी कर पहली गलती की.

राजस्थान के शीर्ष क्रम की धीमी शुरुआत
राजस्थान की हार का दूसरा कारण टॉप ऑर्डर का फेल होना था। फाइनल में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने धीमी शुरुआत की। पहले ओवर में बल्ले से सिर्फ एक रन बना। 8वीं गेंद पर ही जायसवाल का खाता खुला. हालांकि, इसके बाद बेशक यशस्वी ने खुलकर बल्लेबाजी की। लेकिन, पहले कुछ ओवरों में रन न बनाने का दबाव उन पर भारी था और वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 22 रन बनाकर आउट हो गए. बटलर और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई। इस जोड़ी ने जहां क्वालिफायर-2 में 61 रन जोड़े थे, वह भी लक्ष्य का पीछा करते हुए।

बटलर भी नहीं खेल सके बड़ी पारी
राजस्थान रॉयल्स की हार का तीसरा कारण बटलर की बड़ी पारी खेलने में असमर्थता थी। बटलर ने क्वालीफायर 2 में आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने नाबाद 106 रन बनाकर राजस्थान को जीत दिलाई थी। इस सीजन में यह उनका चौथा शतक था। ऐसे में राजस्थान को फाइनल में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन, बटलर उस तरह नहीं खेल सके। पावरप्ले के पहले 6 ओवरों में इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए। वहीं, टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन था। यह इस सीजन में पावरप्ले में टीम के प्रदर्शन के बिल्कुल विपरीत था।

नहीं मिला राशिद खान का दंश
राजस्थान की हार की चौथी वजह गुजरात के लेग स्पिनर राशिद खान के दंश का पता न लगा पाना था. राशिद ने इस सीजन में किफायती गेंदबाजी की है और जोस बटलर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। यह देख गुजरात के कप्तान हार्दिक ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में राशिद को गेंद दी। राशिद के इस ओवर में सैमसन ने एक चौका जरूर लगाया। लेकिन, बटलर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। दूसरे ओवर में भी राशिद ने जोरदार गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन दिए.

इस दबाव के चलते सैमसन को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा और वह अगले ही ओवर में हार्दिक पांड्या का शिकार हो गए। यानी चक्रव्यूह राशिद ने बनाया और शिकार पांड्या ने किया। इसके बाद राशिद खान ने भी देवदत्त पडिक्कल को आउट कर राजस्थान के मध्यक्रम को कमजोर कर दिया और दूसरे छोर से पांड्या और अन्य गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.

IPL 2022 फाइनल: हार्दिक पांड्या ने गेंद से दिखाया कमाल, बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 5वें खिताब पर पहुंचे

IPL 2022 फाइनल: गुजरात के गेंदबाज ने फेंकी IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद, उमरान मलिक को छोड़ा पीछे

मिडिल ऑर्डर फ्लॉप शो
शिमरोन हेटमायर और आर अश्विन ने इस सीजन में राजस्थान के लिए मैच फिनिशरों की अच्छी भूमिका निभाई। लेकिन, ये दोनों गुजरात के खिलाफ फाइनल में नहीं खेल पाए थे। एक समय राजस्थान का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन था। 6 ओवर बाकी थे। अगर हेटमायर और अश्विन ने अच्छी साझेदारी की होती तो वे राजस्थान को अच्छे स्कोर तक ले जा सकते थे। इन दोनों ने कई मैचों में ऐसे मुश्किल हालात में मैच जिताने वाली पारी खेली। लेकिन, ये दोनों फाइनल में ऐसा करने से चूक गए। यह भी राजस्थान की हार का एक कारण बना। इसके अलावा बीच के ओवर में राजस्थान के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। इसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

टैग: गुजरात टाइटन्स, हार्दिक पांड्या, आईपीएल 2022, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here