IPL 2022 फाइनल: गुजरात के गेंदबाज पर राजस्थान पर भारी, अकेले टीम ने जीता 90 फीसदी मैच!

0
143

नई दिल्ली। आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन या 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार खिताब जीतेगी, आज साफ हो जाएगा. आईपीएल का फाइनल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात की टीम के लिए यह आईपीएल का पहला साल है। लेकिन, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली यह टीम चैंपियन के लिए खेली और बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान का प्रदर्शन भी कमाल का रहा। यह टीम पिछले आईपीएल में पिछड़ी साबित हुई थी। लेकिन, इस बार नीलामी में जिन खिलाड़ियों पर टीम ने सट्टा खेला, वे सभी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे और अब टीम महान मैच में उनसे भी यही उम्मीद करेगी। लेकिन, गुजरात का एक गेंदबाज राजस्थान के दूसरी बार चैंपियन बनने की राह में बड़ा रोड़ा साबित हो सकता है। इस सीजन में यह गेंदबाज गुजरात टाइटंस के लिए असली मैच विनर साबित हुआ है। पावरप्ले में इस गेंदबाज ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. ये गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी.

गुजरात की जीत की गारंटी हैं शमी
शमी के 11 विकेट आईपीएल के इस सीजन में पावरप्ले में एक तेज गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं। कैसे हैं शमी गुजरात की जीत की गारंटी? इसे एक अंक से समझा जा सकता है। आईपीएल 2022 में शमी ने जिन 12 मैचों में विकेट लिए हैं, उनमें से गुजरात ने 11 में जीत हासिल की है। यानी टीम के लिए शमी ने 90 प्रतिशत मैच जीते हैं। संयोग से गुजरात ने तीन मैच गंवाए जब शमी को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शमी गुजरात टाइटंस की जीत और हार में कितना बड़ा अंतर रखते हैं।

IPL 2022 में किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा छक्के, जानिए यहां सब कुछ

आईपीएल फाइनल 29 मई 2016: हैदराबाद बना आईपीएल चैंपियन, कोहली की विराट पारी हुई बेकार

गुजरात के लिए शमी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद शमी इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 15 मैचों में 24 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। उन्हें इस सीजन में हर 18वीं गेंद पर एक विकेट मिल रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट रहा है। ऐसे में अगर शमी फाइनल में अपने पूरे रंग में रहते हैं तो राजस्थान के लिए वह अकेले ही काफी होंगे।

टैग: गुजरात टाइटन्स, आईपीएल 2022, मोहम्मद शमी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, राजस्थान रॉयल्स

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here