IPL 2022 पॉइंट टेबल: पहली जीत के बाद चौथे नंबर पर पहुंची हार्दिक की गुजरात टाइटंस, जानिए टॉप-3 टीमें

0
127

नयी दिल्ली। IPL 2022 की शुरुआत पिछले शनिवार को हुई थी। लीग में अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं। एक दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) ने लीग में अपना डेब्यू मैच खेला था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया. 4 मैचों के बाद अगर पॉइंट टेबल (आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल) पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), पंजाब किंग्स (पीबीकेएस), कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम ने एक-एक मैच जीता है। चारों टीमों के 2-2 अंक हैं। लेकिन पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर बड़ी जीत के चलते दिल्ली का रन रेट बाकी टीमों से बेहतर है.

दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट (+0.914) है। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) का नेट रन रेट (+0.697) है। कोलकाता नाइट राइडर्स (+0.639) तीसरे और गुजरात टाइटंस (+0.286) चौथे स्थान पर है। अंक तालिका में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (-0.286) रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं, सीएसके, आरसीबी और मुंबई सभी अपने पहले मैच हार चुकी हैं। लेकिन रन रेट के आधार पर सीएसके अंक तालिका में छठे, आरसीबी सातवें और मुंबई इंडियंस (-0.914) नेट रन रेट के साथ आठवें स्थान पर है।

मंगलवार को बाकी की दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) भी अपना पहला मैच खेलेंगी. ये दोनों टीमें पुणे में भिड़ेंगी। इस मैच के बाद पॉइंट टेबल में बदलाव होगा।

ऑरेंज कैप की रेस में हारने वाली टीम के खिलाड़ी आगे
वहीं अब तक खेले गए 4 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 88 रन के साथ टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (81) हैं। दीपक हुड्डा (55 रन) और आयुष बडोनी 54 रन के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भी पहले मैच में अर्धशतक लगाया। वह पांचवें स्थान पर हैं।

‘आरसीबी ने मुझसे पूछा तक नहीं’… युजवेंद्र चहल का गिरा दर्द, कहा- रिटेन करने को लेकर दिया फरमान

SRH vs RR Dream 11 Team Prediction, IPL 2022: इन 11 खिलाड़ियों पर आप दांव लगा सकते हैं

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हैं यानी पर्पल कैप। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवर में 3 विकेट लिए। इसके बाद ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद शमी और बासिल थंपी का नंबर आता है। इन तीनों ने अपनी-अपनी टीम के शुरुआती मैच में 3-3 विकेट भी लिए।

टैग: दिल्ली की राजधानियाँ, फाफ डु प्लेसिस, आईपीएल, आईपीएल 2022, आईपीएल पॉइंट टेबल, कोलकाता नाइट राइडर्स, ऑरेंज केप, पंजाब किंग्स

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here