नई दिल्ली। विराट कोहली की हर आईपीएल में सबसे ज्यादा चर्चा होती है। इसका भी एक कारण है। वह अब तक बतौर खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर टी20 लीग का खिताब नहीं जीत पाए हैं। आईपीएल 2022 में भी उनका सपना पूरा नहीं हो सका। कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से हार गई। गुजरात टाइटंस ने टी20 लीग के 15वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने फाइनल में राजस्थान को हराया। टीम डेब्यू सीज़न में टूर्नामेंट जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने किया था।
गुजरात टाइटंस में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को भी शामिल किया गया। हालांकि वे पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब रहे। वह आईपीएल खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें खिलाड़ी बने। इससे पहले 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल रहे तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड भी खिताब जीतने में सफल रहे थे। वहीं, 2020 में मुंबई इंडियंस में शामिल तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने फाइनल में जीत हासिल की थी।
वार्न और वाटसन
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 2008 से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न और शेन वॉटसन खिताब जीतने में सफल रहे थे। 2009 में एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रयू साइमंड्स, रयान हैरिस और 2010 में मैथ्यू हेडन और डग बोलिंगर ने फाइनल जीता। 2011 में, माइस हसी और बोलिंगर सीएसके के लिए खिताब जीतने में सफल रहे। इस तरह बोलिंगर 2 आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले कंगारू खिलाड़ी बने।
IPL 2022: IPL में नई टीम को खिताब, बल्लेबाज ने बनाए 850 रन, लेकिन नहीं टूट पाए ये 5 रिकॉर्ड
IPL 2022: इस एक गलती को कभी नहीं भूलेंगे युजवेंद्र चहल, लेकिन अपने प्रदर्शन पर जताई खुशी!
2012 में तेज गेंदबाज ब्रेट ली और 2013 में तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने टॉप किया था। 2016 में डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को चैंपियन बनाया था। उनकी टीम में मोइसेस हेनरिक्स और बेन कटिंग भी शामिल थे। मिशेल जॉनसन 2017 में दूसरी बार और शेन वॉटसन 2018 में दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रहीं। गुजरात और अहमदाबाद के फाइनल में 104,849 प्रशंसक पहुंचे। यह रिकॉर्ड है। इससे पहले 2015 के वनडे विश्व कप में 93,013 प्रशंसक स्टेडियम में पहुंचे थे।
ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले हिंदी न्यूज़18 हिंदी में पढ़ें | आज की ताजा खबरें, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी समाचार वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: गुजरात टाइटन्स, आईपीएल, आईपीएल 2022, मैथ्यू वेड, राजस्थान रॉयल्स, विराट कोहली
प्रथम प्रकाशित : 30 मई 2022, 19:07 IST