IPL फाइनल 2022: 13 साल के थे संजू सैमसन जब राजस्थान ने जीता था IPL का खिताब, खेल रहे थे फाइनल

0
106

अहमदाबाद। संजू सैमसन पर सबकी निगाहें हैं। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम टी20 लीग के 15वें सीजन के फाइनल में पहुंच गई है। कल होने वाले खिताबी मुकाबले में उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के टिकट चंद घंटों में ही बिक गए. ऐसे में एक लाख प्रशंसक इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंच सकते हैं. राजस्थान की टीम दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2008 में शेन वॉर्न की अगुवाई वाली टीम ने पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था।

संजू सैमसन 2 वजहों से खिताब जीतना चाहेंगे। टीम के पूर्व कप्तान शेन वार्न का हाल ही में निधन हो गया था। ऐसे में वह ट्रॉफी जीतकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहेंगे। वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चुनी गई टी20 टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. ऐसे में वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को जवाब देना चाहेंगे। क्वालीफायर-2 जीतने के बाद सैमसन ने कहा कि 2008 में जब टीम ने खिताब जीता था तब मैं केरल में कहीं अंडर-16 टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था.

टी20 में शानदार रिकॉर्ड

27 साल के संजू सैमसन केवल 13 साल के थे जब राजस्थान रॉयल्स ने एकमात्र बार आईपीएल का खिताब जीता था। तब सिर्फ कैप्टन वॉर्न थे। मौजूदा सीजन की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने 16 पारियों में 30 की औसत से 444 रन बनाए हैं। 2 अर्द्धशतक बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 148 है। उन्होंने कुल टी20 के 214 मैचों में 29 की औसत से 5278 रन बनाए हैं। 3 शतक और 32 अर्धशतक बनाए हैं। यानी 35 बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं.

IPL 2022: RCB की हार से विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, रिटेन किए गए तीनों खिलाड़ी डूबे

IPL 2022: RCB का 15 साल का इंतजार जारी, टीम के 900 करोड़ और कोहली के 150 करोड़ बेकार!

राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सीजन में लीग राउंड के 14 में से 9 मैच जीते हैं। टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर थी। फिर वह क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस से हार गए। लेकिन टीम ने क्वालिफायर-2 में आरसीबी को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। टीम अब गुजरात को हराकर बदला लेना चाहेगी। सैमसन के आईपीएल कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो वह अब तक 30 मैचों में नजर आ चुके हैं। 15 में से जीते, जबकि 15 में हारे। यानी उन्होंने 50 प्रतिशत मैच जीते हैं। वहीं दूसरी ओर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भी जीत के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

टैग: गुजरात टाइटन्स, हार्दिक पांड्या, आईपीएल, आईपीएल 2022, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here