- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- Interviews Will Start From Tomorrow, Will Continue Till 26th April; 1.25 Lakh Candidates Applied, Recruitment Is To Be Done For 204 Posts
अजमेर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक (ACF) एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-प्रथम (वन विभाग) 2018 परीक्षा के लिए इन्टरव्यू कल से शुरू होंगे। सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार इन्टरव्यू 30 मार्च 2022 से 26 अप्रेल 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। इन्टरव्यू लेटर को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा।
लाने होंगे मूल दस्तावेज व 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट
इन्टरव्यू में सम्मिलित होने वाले सभी केंडीडेट को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लानी होगी। इनके अभाव में केंडीडेट को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर केंडीडेट को साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना किया जाना अनिवार्य है।
204 पदों के लिए सवा लाख आवेदन किए गए
गौरतलब है कि आयोग द्वारा कुल 204 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें ACF के 99 और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट के 105 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आयोग को प्रदेश भर से 1 लाख 20 हजार आवेदन मिले। यह परीक्षा 18 से 20 और 22 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई। मॉडल आंसर की पर आपत्ति निर्धारित शुल्क के साथ 17 से 19 जुलाई के बीच ऑनलाइन मांगी गई।