International Film Festival In Shimla: 86 Films From 17 Countries To Be Screened – Film Festival: शिमला में 17 देशों की 86 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, सीएम करेंगे फेस्टिवल का शुभारंभ

0
72

ख़बर सुनें

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 26 से 28 अगस्त तक होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी डायरेक्टर पुष्पराज ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म महोत्सव में 17 देशों की 86 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें 27 फिल्में अंतरराष्ट्रीय, 34 भारतीय फिल्में, चार हिमाचली और 15 अन्य राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्में दिखाई जाएंगी। समारोह में ट्रांसजेंडर पर आधारित फिल्म शीर कोरमा भी दिखाई जाएगी। बताया कि समारोह में राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म निर्देशक फराह खातून और शंकर श्री कुमार भी शरीक होंगे। इसमें कनाडा, अमेरिका, लेबनान, स्पेन, ईरान, ताईवान, ब्राजील, आइसलैंड, सिंगापुर, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, बेल्जियम, डेनमार्क और रूस की डॉक्यूमेंट्री एनिमेशन फीचर फिल्म और शार्ट फिल्म दिखाई जाएगी।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 21 एम यू टिफिन, शंकर श्री कुमार, अल्फा बीटा गामा, डोलू, एट डाउन तूफान मेल, फ्यूनरल, नाट्यम, नीली हक्की, जुगलबंदी, मरमर ऑफ  द जंगल, पबंग श्याम, सनपट, बैकस्टेज, नाकर, द स्पेल ऑफ  पर्पल, वीरांगना और व्हिच फिल्म आकर्षण का केंद्र होंगी। इसमें फिल्मों, डाक्यूमेंटरी, शॉर्ट, फीचर फिल्म, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो वर्ग में बेस्ट फिल्म को पुरस्कृत किया जाएगा। फेस्टिवल में देश और विदेश से 50 निर्देशक शामिल होंगे। फेस्टिवल के दौरान केंद्रीय कारागार कंडा जेल में भी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

विस्तार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 26 से 28 अगस्त तक होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी डायरेक्टर पुष्पराज ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म महोत्सव में 17 देशों की 86 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें 27 फिल्में अंतरराष्ट्रीय, 34 भारतीय फिल्में, चार हिमाचली और 15 अन्य राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्में दिखाई जाएंगी। समारोह में ट्रांसजेंडर पर आधारित फिल्म शीर कोरमा भी दिखाई जाएगी। बताया कि समारोह में राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म निर्देशक फराह खातून और शंकर श्री कुमार भी शरीक होंगे। इसमें कनाडा, अमेरिका, लेबनान, स्पेन, ईरान, ताईवान, ब्राजील, आइसलैंड, सिंगापुर, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, बेल्जियम, डेनमार्क और रूस की डॉक्यूमेंट्री एनिमेशन फीचर फिल्म और शार्ट फिल्म दिखाई जाएगी।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 21 एम यू टिफिन, शंकर श्री कुमार, अल्फा बीटा गामा, डोलू, एट डाउन तूफान मेल, फ्यूनरल, नाट्यम, नीली हक्की, जुगलबंदी, मरमर ऑफ  द जंगल, पबंग श्याम, सनपट, बैकस्टेज, नाकर, द स्पेल ऑफ  पर्पल, वीरांगना और व्हिच फिल्म आकर्षण का केंद्र होंगी। इसमें फिल्मों, डाक्यूमेंटरी, शॉर्ट, फीचर फिल्म, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो वर्ग में बेस्ट फिल्म को पुरस्कृत किया जाएगा। फेस्टिवल में देश और विदेश से 50 निर्देशक शामिल होंगे। फेस्टिवल के दौरान केंद्रीय कारागार कंडा जेल में भी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here