International Drug Smuggler Jagdish Bhola Shifted From Patiala Jail To Gurdaspur Jail  – Patiala: ड्रग तस्कर जगदीश भोला पटियाला से गुरदासपुर जेल शिफ्ट, मोबाइल मिलने पर लिया गया फैसला

0
161

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)

द्वारा प्रकाशित: निवेदिता वर्मा
अपडेटेड सन, 29 मई 2022 06:01 AM IST

सार

2013 में पंजाब पुलिस के पूर्व डीएसपी जगदीश भोला को 700 करोड़ के ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से सिंथेटिक नशा, हेरोइन, विदेशी करेंसी, असलाह व लग्जरी कारें बरामद की गई थीं।

ख़बर सुनें

अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश सिंह भोला के पास मोबाइल मिलने के बाद शनिवार को उसे पटियाला की सेंट्रल जेल से गुरदासपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। जेल अधिकारियों के मुताबिक पटियाला जेल में इस समय रोड रेज मामले में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू बंद हैं। ऐसे में एक बड़े नशा तस्कर के पास मोबाइल मिलने के मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

पटियाला जेल के सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह टिवाणा ने भोला को गुरदासपुर जेल शिफ्ट करने की पुष्टि करते हुए कहा कि जेल के नियमों को तोड़ने वाले किसी भी कैदी या हवालाती को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई हर हाल में होगी।

दो दिन पहले मिला था मोबाइल

वहीं भोला के खिलाफ मोबाइल मिलने के मामले में जांच कर रही थाना त्रिपड़ी पुलिस के मुताबिक केस में अभी जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि भोला के पास मोबाइल कहां से आया और वह इसके जरिये किससे व कहां बातें कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश सिंह भोला के पास दो दिन पहले एक मोबाइल बरामद किया गया था, जो उसने अपने सेल में छिपाकर रखा हुआ था। भोला पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात रहा है और ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य सरगना रहा है।

हिमाचल प्रदेश में अवैध फैक्ट्रियों में दवाओं के बहाने रसायनों का इस्तेमाल करके आइस जैसी सिंथेटिक ड्रग तैयार की जाती थी। इस नशे को यूरोप, कनाडा व अमेरिका तक पहुंचाया जाता था। वर्ष 2012 में भोला को पंजाब पुलिस की सेवा से मुअत्तल कर दिया गया था। वर्ष 2013 में भोला को 700 करोड़ के ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से सिंथेटिक नशा, हेरोइन, विदेशी करेंसी, असलाह व लग्जरी कारें बरामद की गई थीं।

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश सिंह भोला के पास मोबाइल मिलने के बाद शनिवार को उसे पटियाला की सेंट्रल जेल से गुरदासपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। जेल अधिकारियों के मुताबिक पटियाला जेल में इस समय रोड रेज मामले में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू बंद हैं। ऐसे में एक बड़े नशा तस्कर के पास मोबाइल मिलने के मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

पटियाला जेल के सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह टिवाणा ने भोला को गुरदासपुर जेल शिफ्ट करने की पुष्टि करते हुए कहा कि जेल के नियमों को तोड़ने वाले किसी भी कैदी या हवालाती को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई हर हाल में होगी।

दो दिन पहले मिला था मोबाइल

वहीं भोला के खिलाफ मोबाइल मिलने के मामले में जांच कर रही थाना त्रिपड़ी पुलिस के मुताबिक केस में अभी जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि भोला के पास मोबाइल कहां से आया और वह इसके जरिये किससे व कहां बातें कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश सिंह भोला के पास दो दिन पहले एक मोबाइल बरामद किया गया था, जो उसने अपने सेल में छिपाकर रखा हुआ था। भोला पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात रहा है और ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य सरगना रहा है।

हिमाचल प्रदेश में अवैध फैक्ट्रियों में दवाओं के बहाने रसायनों का इस्तेमाल करके आइस जैसी सिंथेटिक ड्रग तैयार की जाती थी। इस नशे को यूरोप, कनाडा व अमेरिका तक पहुंचाया जाता था। वर्ष 2012 में भोला को पंजाब पुलिस की सेवा से मुअत्तल कर दिया गया था। वर्ष 2013 में भोला को 700 करोड़ के ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से सिंथेटिक नशा, हेरोइन, विदेशी करेंसी, असलाह व लग्जरी कारें बरामद की गई थीं।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here