Intelligence Agencies Sent Alert Regarding Gang War In Punjab – Punjab News: पंजाब में गैंगस्टर बड़ी वारदात की फिराक में, केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने चौथी बार भेजा अलर्ट

0
86

ख़बर सुनें

पंजाब में गैंगस्टर कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। यह अंदेशा केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को भेजे एक इनपुट में जताया है। खास बात यह है कि गैंगस्टरों की गतिविधियों को लेकर एनआईए की तरफ से बीते दो महीनों के दौरान पंजाब पुलिस को यह चौथा इनपुट भेजा है।

सूत्रों के अनुसार, इस इनपुट में कहा गया है कि पंजाब में बंबीहा गैंग किसी बड़ी वारदात की फिराक में है, जिसके लिए पंजाब पुलिस चौकस रहे। गौरतलब है कि बंबीहा गैंग पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए सोशल मीडिया पर मूसेवाला के हत्यारों से बदला लेने की लगातार धमकी दे रहा है। 

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि गैंगस्टरों की तरफ से अगर कोई बड़ी वारदात होती है तो यह राज्य में गैंगवार की शक्ल भी ले सकती है। हाल ही में, यह बात भी सामने आई थी कि बंबीहा गैंग सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर उस समय हमला करने की योजना बना रहा है, जब उसे पुलिस अदालत में पेश करने ले जा रही होगी। इसके लिए बंबीहा गैंग के सदस्य जेल से अदालत तक के मार्ग के अलावा संबंधित अदालत परिसर में घात लगा सकते हैं।

बुधवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी इलाके में एक अपराधी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की असफल कोशिश करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनका संबंध बंबीहा और कौशल गैंग से होने की बात सामने आई है। यह सभी अपराधी बद्दी में सन्नी को पुलिस से छुड़ाने गए थे, जिस पर पिछले साल मोहाली में विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का आरोप है। 

विक्की मिड्डूखेड़ा को लॉरेंस बिश्नोई अपने भाई की तरह मानता था और उसकी हत्या का बदला लेने के लिए ही लॉरेंस ने कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर खुफिया एजेंसी ने पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी किया है। 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस अब तक चार शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दो शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्ना पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। एक शूटर दीपक मुंडी की पुलिस को अभी तलाश है। इस बीच पंजाब पुलिस भी बंबीहा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की धरपकड़ में लगी है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और गैंगस्टरों को पकड़ने का अभियान भी जारी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को प्रदेश में शांति भंग करने का मौका नहीं दिया जाएगा। 

विस्तार

पंजाब में गैंगस्टर कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। यह अंदेशा केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को भेजे एक इनपुट में जताया है। खास बात यह है कि गैंगस्टरों की गतिविधियों को लेकर एनआईए की तरफ से बीते दो महीनों के दौरान पंजाब पुलिस को यह चौथा इनपुट भेजा है।

सूत्रों के अनुसार, इस इनपुट में कहा गया है कि पंजाब में बंबीहा गैंग किसी बड़ी वारदात की फिराक में है, जिसके लिए पंजाब पुलिस चौकस रहे। गौरतलब है कि बंबीहा गैंग पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए सोशल मीडिया पर मूसेवाला के हत्यारों से बदला लेने की लगातार धमकी दे रहा है। 

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि गैंगस्टरों की तरफ से अगर कोई बड़ी वारदात होती है तो यह राज्य में गैंगवार की शक्ल भी ले सकती है। हाल ही में, यह बात भी सामने आई थी कि बंबीहा गैंग सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर उस समय हमला करने की योजना बना रहा है, जब उसे पुलिस अदालत में पेश करने ले जा रही होगी। इसके लिए बंबीहा गैंग के सदस्य जेल से अदालत तक के मार्ग के अलावा संबंधित अदालत परिसर में घात लगा सकते हैं।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here