Indonesia papua rebels kidnapped new zealand pilot released pictures videos know what is demand

0
73

हाइलाइट्स

इंडोनेशिया के अशांत पापुआ प्रांत में विद्रोहियों ने न्यूजीलैंड के पायलट के किडनैप कर लिया है.
किडनैप करने के बाद विद्रोहियों ने पायलट का वीडियो जारी किया है.
विद्रोहियों ने कहा कि पापुआ से इंडोनेशियाई सेना की वापसी के बाद ही वह पायलट को छोड़ेंगे.

जकार्ता. इंडोनेशिया (Indonesia) के अशांत पापुआ प्रांत में अलगाववादी विद्रोहियों ने मंगलवार को एक पायलट का वीडियो जारी किया है. उस वीडियो में कहा गया है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के इस पायलट (New Zealand Pilot) को किडनैप कर लिया है. वीडियो के साथ-साथ उन्होंने पायलट की तस्वीर भी जारी कर दी. क्राइस्टचर्च के फिलिप मार्क मेहरटेंस इंडोनेशियाई एयरलाइन कंपनी सूसी एयर में पायलट हैं.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिप 7 मई को पैरो नाम के गांव में विमान से आए थे. उनका काम यहां से 15 कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स को वापस लेकर जाना था. जो पापुआ प्रांत के इस सूदूर इलाके में स्वास्थ्य केंद्र बना रहे हैं. लेकिन इससे पहले कि फिलिप कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को लेकर वापस जाते विद्रोहियों ने उन्हें किडनैप कर लिया. इसके साथ ही विद्रोहियों ने उनके विमान में आग लगा दी. विमान में सवार पांच लोगों को तो विद्रोहियों ने छोड़ दिया लेकिन फिलिप को उन्होंने अपने साथ रोक लिया.

पढ़ें- Russia-Ukraine War: टॉयलेट जाने के लिए तरसेंगे रूसी? पुतिन को सबक सिखाने के लिए यूरोपीय यूनियन का बड़ा फैसला, अब क्या करेंगे…

” isDesktop=”true” id=”5400879″ >

जारी वीडियो में फिलिप राइफल्स, भाले, तीर और रखने वाले विद्रोहियों के बीच घिरे देखे जा सकते हैं. इसके अलावा वह विद्रोहियों के दवाब में आकर इंडोनेशिया से पापुआ की आजादी की मांग कर रहे हैं. हालाकि बाद में इंडोनेशिया की सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि वह फिलिप की हर संभव मदद करेंगे और जल्द ही उन्हें छुड़ा लिया जाएगा.

क्षेत्रीय कमांडर मुहम्मद सालेह मुस्तफा ने कहा कि इंडोनेशिया की सरकार वर्तमान में गतिरोध को तोड़ने की कोशिश करने के लिए नरम रुख अपना रही है. स्थानीय राजनेताओं और धार्मिक हस्तियों के साथ फिलिप की सुरक्षित रिहाई करने की कोशिश की जा रही है. वहीं विद्रोहियों के प्रवक्ता ने तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए पापुआ से इंडोनेशियाई सेना की वापसी के लिए कहा था. साथ ही उसने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह फिलिप को जीवन भर के लिए बंधक बना लेंगे.

Tags: Indonesia News, Kidnap, Pilot

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here