Indigo Airlines Made Rain To Welcome Passengers Coming From Delhi, Delhi-pantnagar-dehradun Flight – एक हवाई सेवा ऐसी भी: दिल्ली से आए यात्रियों के लिए कराई गई ‘बारिश’, लोग बोले- वाह, क्या मेहमाननवाजी है

0
145

इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच नॉनस्टाप हवाई सेवा रविवार से शुरू हो गई। तय समय 1:50 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-7324 (एटीआर-72 विमान) 71 यात्रियों को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची। यहां पहुंचने पर यात्रियों का तिरंगों और वाटर कैनन (पानी की बौछार) से स्वागत किया गया।

 

इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लगभग डेढ़ महीने पहले दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण और कंपनी के बीच सभी नियम, शर्तों पर सहमति के बाद इंडिगो प्रबंधन ने फ्लाइट शेड्यूल जारी करते हुए इस हवाई सेवा को 27 मार्च से शुरू करने की घोषणा की थी।

इंडिगो प्रबंधन ने देहरादून के लिए 1550 और दिल्ली के लिए 2799 रुपये (सभी करों सहित) किराये का दावा किया है जिसके प्रचार-प्रसार के लिए एयरपोर्ट और शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सामान्य फ्लाइट का यह न्यूनतम किराया है। बुकिंग पीरियड व यात्रियों की संख्या के अनुसार ही किराये को निर्धारित किया जाएगा।

पहले दिन के यात्री

रविवार को दिल्ली से पंतनगर के लिए 71, पंतनगर से देहरादून के लिए 18, वापसी में देहरादून से पंतनगर के लिए 24, पंतनगर से दिल्ली के लिए 34 यात्रियों ने उड़ान भरी है। इंडिगो प्रबंधन के अनुसार गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। जल्द ही इस हवाई मार्ग पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।

 

इस शेड्यूल के तहत संचालित होगी विमान सेवा

फ्लाइट संख्या प्रस्थान समय आगमन  समय  
6ई-7324 दिल्ली 12.45  पंतनगर  13.50
6ई-7326 पंतनगर 14.10 देहरादून 15.00
6ई-7327 देहरादून 15.20 पंतनगर 16.05
6ई-7325 पंतनगर 16.25 दिल्ली 17.35

 

एयर इंडिया की हवाई सेवा भी रोजाना

पंतनगर। दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच एयर इंडिया लंबे समय से हवाई सेवा प्रदान कर रही है। शुरूआत में रोजाना चलने के बाद लगभग तीन महीने पहले इसे सप्ताह में चार दिन (शनिवार, रविवार, मंगलवार व बृहस्पतिवार) ही संचालित किया जाने लगा था। अब एक बार फिर रविवार से यह हवाई सेवा यात्रियों को रोजाना मिलने लगेगी। इसके लिए फ्लाइट के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 

निदेशक ने दी बधाई

निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट राजीव पुनेठा ने कहा कि इंडिगो प्रबंधन को दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। यह नॉनस्टाप हवाई सेवा रोजाना संचालित की जाएगी। आज से एयर इंडिया की दिल्ली-दून-पंतनगर के बीच सप्ताह में चार दिन संचालित होने वाली हवाई सेवा को भी रोजाना कर दिया गया है। 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here