मोहाली के जरनैल सिंह बराड़ ने चुलाई मुहिम; बोले- वे चुनाव में वादे करते हैं, लेकिन पूरे नहीं करते

0
118

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • In Mohali, Jarnail Singh Brar Launched A Campaign Against The Promises Of The Leaders; Leader Give Affidavit

चंडीगढ़2 घंटे पहले

जरनैल सिंह बराड़ नेताओं से हल्फनामा देने की मांग करते हुए।

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में नेता चुनावी वादे कर रहे हैं, जिन्हें देखते हुए एक शख्स नेताओं से उनके द्वारा किए गए वादों को लेकर शपथ पत्र मांग रहा है, ताकि वादे न पूरे करने पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया जाए। अब जरनैल बराड़ शहर के विभिन्न चौराहों पर लाउडस्पीकर से इसकी मांग करते दिखाई देगा। जरनैल पिछले 15 दिनों से मोहाली में यह मुहिम चला रहे हैं।

जरनैल उम्मीदवारों से शपथ पत्र लेने के लिए उनके कार्यालय में भी गया, परंतु सफल नहीं हो पाया। वह आप उम्मीदवार कुलवंत सिंह, सीएम चरणजीत चन्नी और भगवंत मान से भी शपथ पत्र लेने धूरी गया, परंतु उसकी मुलाकात नहीं हुई। जरनैल पहले सिरसा में रहते थे, परंतु अब वे मोहाली में रहने लग गए और उनक वोट पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के गिद्ड़बाहा हल्के के गांव समाघ में है।

चुनाव में नेता करते हैं वादे, पूरा नहीं करते

जरनैल सिंह बराड़ का कहना है कि चुनाव में हर बार नेता चुनावी वादे करते हैं, परंतु उसे पूरा नहीं करते। चुनावी वादे पूरा करने पर उन पर न तो चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करता हैं और न ही देश में ऐसी कोई संवैधानिक व्यवस्था है। ऐसे में वोट डालने वाला वोटर ठगा-सा महसूस करता है। 5 साल बाद फिर से नेता नए चुनावी वादे लेकर मैदान में आ जाते हैं। इसलिए वोटरों को नेताओं के वादे याद दिलाने के लिए उसने यह मुहिम चलाई है। नेताओं को अपने वादों का शपथ पत्र देना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here