In Barabanki, the farmer did a unique experiment due to the increase in the price of diesel, the farmer has studied till class five | बाराबंकी में डीजल के दाम बढ़ने से किसान ने किया अनोखा प्रयोग, कक्षा पांच तक की पढ़ाई की है किसान ने

0
218

बाराबंकी42 मिनट पहले

बाराबंकी में स्थानीय विकास खण्ड सूरतगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसुरिहा के रहने वाले किसान राम सागर का 34 वर्षीय बेटा राजेन्द्र प्रसाद जो कक्षा पांच तक कि पढ़ाई छंगेपुर प्राथमिक विद्यालय में की है। जो डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक नई तकनीक की खोज की है। जिसे गांव के लोग ही नहीं बल्कि जो सुनता है, वह उसके द्वारा बनाई गई नई तकनीक को देखने पहुंच जाता है।

एक छोटे से गांव में रहने वाले राजेन्द्र ने डीजल से चलने वाले के पंपिंग सेट को एलपीजी गैस से चलाने की नई तकनीक इजाद की है। जिससे न केवल पैसे की बचत होगी, बल्कि पंपिंग सेट से निकलने वाले धुंए से भी निजात मिल गई है। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस तकनीक को अपनाने के बाद हमारा बहुत बड़ा लाभ हुआ है। अगर इसी तकनीक का उपयोग हर एक किसान करने लगे तो मेरा मानना है कि हमारे देश का विकास तो होगा ही और हमारे किसान भाइयों के जीवन में खुशियां लौट आएंगी और डीजल की बढ़ती कीमतों की समस्या से निजात मिल सकती है।

एलपीजी गैस से चलेगी पंपिंग मशीन

एलपीजी गैस सिलेंडर में जिस प्रकार रेगुलेटर का इस्तेमाल होता है। उसी प्रकार गैस सिलेंडर में लगाकर पंपिंग सेट के स्लेटर में रेगुलेटर में लगे पाइप को लगा कर पंपिंग सेट को स्टार्ट किया जाता है। साथ ही कहा कि इस तकनीक से हमें काफी फायदा मिला है। हमें तकरीबन प्रति घंटे करीब 40 से 50 रुपए की बचत हो जाती है। वहीं पंपिंग सेट को गैस द्वारा चलाए जाने से पंपिंग सेट धुंआ भी देना बंद कर देता है। जिससे प्रदूषण फैलने का खतरा भी नहीं होता और पंपिंग सेट से पानी निकलने में कोई कमी भी नहीं होती है। जैसे-जैसे रेगुलेटर बढ़ाएंगे वैसे-वैसे इंजन भी तेज चलेगा और पानी भी तेज देगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here