बाराबंकी42 मिनट पहले
बाराबंकी में स्थानीय विकास खण्ड सूरतगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसुरिहा के रहने वाले किसान राम सागर का 34 वर्षीय बेटा राजेन्द्र प्रसाद जो कक्षा पांच तक कि पढ़ाई छंगेपुर प्राथमिक विद्यालय में की है। जो डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक नई तकनीक की खोज की है। जिसे गांव के लोग ही नहीं बल्कि जो सुनता है, वह उसके द्वारा बनाई गई नई तकनीक को देखने पहुंच जाता है।
एक छोटे से गांव में रहने वाले राजेन्द्र ने डीजल से चलने वाले के पंपिंग सेट को एलपीजी गैस से चलाने की नई तकनीक इजाद की है। जिससे न केवल पैसे की बचत होगी, बल्कि पंपिंग सेट से निकलने वाले धुंए से भी निजात मिल गई है। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस तकनीक को अपनाने के बाद हमारा बहुत बड़ा लाभ हुआ है। अगर इसी तकनीक का उपयोग हर एक किसान करने लगे तो मेरा मानना है कि हमारे देश का विकास तो होगा ही और हमारे किसान भाइयों के जीवन में खुशियां लौट आएंगी और डीजल की बढ़ती कीमतों की समस्या से निजात मिल सकती है।
एलपीजी गैस से चलेगी पंपिंग मशीन
एलपीजी गैस सिलेंडर में जिस प्रकार रेगुलेटर का इस्तेमाल होता है। उसी प्रकार गैस सिलेंडर में लगाकर पंपिंग सेट के स्लेटर में रेगुलेटर में लगे पाइप को लगा कर पंपिंग सेट को स्टार्ट किया जाता है। साथ ही कहा कि इस तकनीक से हमें काफी फायदा मिला है। हमें तकरीबन प्रति घंटे करीब 40 से 50 रुपए की बचत हो जाती है। वहीं पंपिंग सेट को गैस द्वारा चलाए जाने से पंपिंग सेट धुंआ भी देना बंद कर देता है। जिससे प्रदूषण फैलने का खतरा भी नहीं होता और पंपिंग सेट से पानी निकलने में कोई कमी भी नहीं होती है। जैसे-जैसे रेगुलेटर बढ़ाएंगे वैसे-वैसे इंजन भी तेज चलेगा और पानी भी तेज देगा।