
आईजीएमसी शिमला (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आईजीएमसी में मरीजों को इलाज करवाने के लिए आने वाले दिनों में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आईजीएमसी आरडीए ने चेताया है कि वे आने वाले दिनों में आंदोलन पर जा सकती है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में एमबीबीएस कोर्स की फीस बढ़ाई गई है। वहीं जब छात्रों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया तो मौके पर आई पुलिस कर्मियों ने बुरे तरीके से प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को वहां से उठाया है।
इसके विरोध में आरडीए ने मोर्चा खोल दिया है। आईजीएमसी में करीब 300 सौ से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर सेवाएं देेते हैं। यह कभी भी आंदोलन पर जा सकते हैं। इस वजह से प्रदेश भर के मरीजों को उपचार संबंधी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पहले भी चिकित्सक हड़ताल पर जा चुके हैं।
आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष डॉ. मनोज मेतान ने बताया कि समस्त चिकित्सक इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए और इस नीति का विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि आरडीए उनके साथ है। अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले दिनों में डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर नीति का विरोध भी करेंगे।