
मंडी आईटीआई चौक के बाहर यातायात व्यवस्था के लिए बनाए गए प्लान का एएसपी ने किया निरीक्षण ।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
वाहन चालक अगर छोटी काशी से गुजर रहे हों तो ध्यान रखें। शहर के आईटीआई चौक पर जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। यहां अलग-अलग ट्रैक बनाए गए हैं। अगर चंडीगढ़-मनाली एनएच से गुजरना है तो अलग ट्रैक का इस्तेमाल होगा। मंडी बस अड्डा आने और यहां से जाने के लिए अलग ट्रैक बनाया गया है। वाहन चालकों को अपनी सुविधानुसार ट्रैक का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए सड़क मेें डिवाइडर भी लगाए गए हैं। पुलिस ने रविवार को नया ट्रैफिक प्लान शुरू किया।
प्लान को दो दिनों तक ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। अगर यह सफल रहा तो इसे सुचारु कर दिया जाएगा। प्लान के अनुसार चंडीगढ़-मनाली एनएच और मंडी शहर के वाहनों के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए गए हैं, ताकि सभी वाहन अपनी सुविधा अनुसार अपने ही ट्रैक से गुजरें। इन ट्रैक पर सुरक्षा की दृष्टि से डिवाइडर भी लगाए गए हैं। मंडी बस अड्डे से बाजार आने के लिए अलग, बाईपास से बस अड्डा की तरफ आने को अलग और मंडी शहर से बस अड्डे को जाने के लिए भी अलग-अलग ट्रैक बनाए गए हैं।
आईटीआई चौक पर हमेशा ही वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। इस कारण कई बार वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार यहां हादसे भी पेश आए हैं। समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चौक पर नई ट्रैक व्यवस्था स्थापित कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की है।
आईटीआई चौक पर जाम की समस्या और हादसों को कम करने को लेकर पुलिस ने यहां नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसमें वाहनों की आवाजाही के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए गए हैं। यदि यह सफल रहा तो इसे और बेहतर ढंग से तैयार किया जाएगा। वाहन चालक और लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए मंडी पुलिस का सहयोग करें। अवहेलना करने वालों के चालान और सख्ती से निपटा जाएगा।
-सागर चंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक