Home Uncategorized IAS Officer Tina Dabi Pain of Divorce | Tina Dabi Trending On...

IAS Officer Tina Dabi Pain of Divorce | Tina Dabi Trending On Twitter | Jaipur Fashion Show | एक साथ फैशन शो देखने के लिए पहुंचे, एक-दूसरे के साथ नजर आई बॉन्डिंग

0
446

जयपुर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फैशन शो के दौरान दोनो एक दूसरे से बात करते दिखे। - Dainik Bhaskar

फैशन शो के दौरान दोनो एक दूसरे से बात करते दिखे।

टीना डाबी अपनी दूसरी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे को चुना है। मंगलवार सुबह ही दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया। इसके बाद मंगलवार शाम को ही दोनों एक साथ एक इवेंट में नजर आए। जिन्होंने इवेंट में सबका ध्यान खींच लिया। इस दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी साफ नजर आई।

राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के फैशन शो में दोनों साथ पहुंचे।

राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के फैशन शो में दोनों साथ पहुंचे।

मौका था हवामहल में चल रहे टाईम ट्रैवल थींम पर बेस्ड फैशन शो की। जो राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से आयोजित किया गया। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों साथ में इस इवेंट में पहुंचे। पहले टीना डाबी इस इवेंट में रैंप वॉक भी करने वाली थीं, लेकिन वो कैंसिल कर दी गई।

पूरे इवेंट के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ ही नजर आए।

पूरे इवेंट के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ ही नजर आए।

इवेंट के दौरान ये कपल एक दूसरे से बातें करता दिखा। साथ में लोगों से भी मिला। इस दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी दिखी। दोनों कभी एक-दूसरे की तरफ देखते फिर इवेंट देखने लगे। साथ ही एक दूसरे से बातें करते रहे।

इवेंट को दौरान साथी आईएएस और आईपीएस से मिले दोनों।

इवेंट को दौरान साथी आईएएस और आईपीएस से मिले दोनों।

शो में दिखा राजस्थान हैंडलूम की जर्नी
शो में राजस्थान में हैंडलूम की रीयल जर्नी, टाइम के साथ हैंडलूम में डवलपमेंट, वीवर्स के पारपंरिक तरीके और उसमें जुड़ते नए आयाम को खूबसूरती के साथ रैम्प वॉक के साथ दिखाया गया।

पहले टीना डाबी इस इवेंट में रैंप वॉक भी करने वाली थीं, लेकिन वो कैंसिल कर दी गई।

पहले टीना डाबी इस इवेंट में रैंप वॉक भी करने वाली थीं, लेकिन वो कैंसिल कर दी गई।

ये भी पढ़ें..

टीना डाबी बोलीं- मेरी दूसरी, पर प्रदीप की पहली शादी:कहा- जिंदगी ने मुझे दूसरा मौका दिया, मेरे लिए यह सबसे खूबसूरत समय

IAS टीना डाबी को मिला लाइफ पार्टनर:टीना 13 साल बड़े IAS से दूसरी शादी करेंगी, पिछले साल अतहर आमिर से हुआ था तलाक

टीना डाबी के मंगेतर गवांडे रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बने:18 घंटे में इंस्टाग्राम पर 3 हजार से बढ़कर 28 हजार के पार हुए फॉलोअर्स

जब टीना डाबी ने प्रोफाइल से हटाया ‘कश्मीरी बहू’:Ex-Husband भी सोशल मीडिया पर देते हैं टक्कर, मिल चुका बेस्ट सिटी लीडर का अवॉर्ड

खबरें और भी हैं…

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here