- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- IAS Officer Tina Dabi Pain Of Divorce | Tina Dabi Trending On Twitter | Jaipur Fashion Show
जयपुर17 मिनट पहले
-
कॉपी लिंक

फैशन शो के दौरान दोनो एक दूसरे से बात करते दिखे।
टीना डाबी अपनी दूसरी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे को चुना है। मंगलवार सुबह ही दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया। इसके बाद मंगलवार शाम को ही दोनों एक साथ एक इवेंट में नजर आए। जिन्होंने इवेंट में सबका ध्यान खींच लिया। इस दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी साफ नजर आई।

राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के फैशन शो में दोनों साथ पहुंचे।
मौका था हवामहल में चल रहे टाईम ट्रैवल थींम पर बेस्ड फैशन शो की। जो राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से आयोजित किया गया। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों साथ में इस इवेंट में पहुंचे। पहले टीना डाबी इस इवेंट में रैंप वॉक भी करने वाली थीं, लेकिन वो कैंसिल कर दी गई।

पूरे इवेंट के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ ही नजर आए।
इवेंट के दौरान ये कपल एक दूसरे से बातें करता दिखा। साथ में लोगों से भी मिला। इस दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी दिखी। दोनों कभी एक-दूसरे की तरफ देखते फिर इवेंट देखने लगे। साथ ही एक दूसरे से बातें करते रहे।

इवेंट को दौरान साथी आईएएस और आईपीएस से मिले दोनों।
शो में दिखा राजस्थान हैंडलूम की जर्नी
शो में राजस्थान में हैंडलूम की रीयल जर्नी, टाइम के साथ हैंडलूम में डवलपमेंट, वीवर्स के पारपंरिक तरीके और उसमें जुड़ते नए आयाम को खूबसूरती के साथ रैम्प वॉक के साथ दिखाया गया।

पहले टीना डाबी इस इवेंट में रैंप वॉक भी करने वाली थीं, लेकिन वो कैंसिल कर दी गई।
ये भी पढ़ें..
-
लगातार दूसरे दिन लू के हालात: बीकानेर में तेज गर्मी से जनजीवन प्रभावित, दोपहर का पारा फिर 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास, रात को 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
-
पूरी तरह से विदा नहीं हुआ कोरोना: कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत, नहीं लगवा रखी थी वैक्सीन
-
कट्टा दिखाकर मंगलसूत्र और 4 हजार रुपए लूटे: बदमाशों ने काट दी थी बिजली की सप्लाई, कमरे से बाहर निकलने पर लाठी-डंडों से पीटा
-
14 साल की नाबालिग से रेप: रास्ते से डरा-धमकाकर पहाड़ी के दर्रे में ले गए आरोपी, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुए फरार