Hybrid Solar Eclipse: आज इस वर्ष 2023 का पहला सूर्यग्रहण दिखने जा रहा है. ऐसे में आपके मन में इसको लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे, इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़िए यह लेख
Astrology
oi-Ankur Singh

Hybrid
Solar
Eclipse:
वर्ष
2023
का
पहला
सूर्यग्रण
आज
दुनियाभर
में
दिखने
जा
रहा
है।
हालांकि
भारत
की
बात
करें
तो
यहां
यह
सीधे
तौर
पर
दिखाई
नहीं
देगा।
कुंडलाकार
और
पूर्ण
सूर्यग्रहण
का
मिला
हुआ
रूप
आज
दुनिया
के
कई
हिस्सों
में
दिखाई
देगा।
हाईब्रिड
सूर्यग्रहण
की
बात
करें
तो
यह
तब
दिखाई
देता
है
जब
पूर्ण
सूर्य
ग्रहण
(Total
Eclipse)
और
कुंडलाकार
सूर्यग्रहण
(Annular
Eclipse)
एक
साथ
होता
है।
बता
दें
कि
ग्रहण
तब
होता
है
जब
चंद्रमा
धरती
और
सूर्य
के
बीच
से
गुजरता
है।
इस
दौरान
इसकी
छवि
धरती
की
सतह
पर
दिखाई
देती
है,
इसी
घटना
को
ग्रहण
कहते
हैं।
आज
दिखाई
देने
वाले
इस
हाईब्रिड
सूर्यग्रहण
से
जुड़ी
खास
बातों
के
बारे
में
हम
आपको
बताएंगे।
हाईब्रिड
सूर्यग्रहण
से
जुड़े
जो
भी
सवाल
आपके
मन
में
हैं,
उसका
जवाब
हम
इस
लेख
के
जरिए
देने
की
कोशिश
करेंगे।
आखिर
क्या
है
हाईब्रिड
सूर्यग्रहण?
यह
बिल्कुल
अलग
तरह
का
सूर्यग्रहण
होता
है
जो
कि
कई
शताब्दियों
में
एक
बार
होता
है।
नासा
के
अनुसार
हाईब्रिड
सूर्यग्रहण
अंगूठानुमा
से
पूर्ण
सूर्य
ग्रहण
की
ओर
तब्दील
होता
है,
इसकी
वजह
है
धरती
का
घुमावदार
होना।
पूर्ण
सूर्यग्रहण
से
अलग
कैसे?
पूर्ण
सूर्यग्रहण
तब
होता
है
जब
चांद
सूर्य
के
सामने
पूरी
तरह
से
आ
जाता
है
और
सूर्य
को
पूरी
तरह
से
ढक
लेता
है,
जबकि
कुंडलाकार
सूर्यग्रहण
की
बात
करें
तो
जब
चांद
सूर्य
को
ढकता
है
लेकिन
लेकिन
वह
छोटा
दिखाई
देता
है,
जिसकी
वजह
से
सूर्य
की
बाहरी
आउटर
रिंग
दिखाई
देती
है।
लेकिन
जब
यह
दोनों
खगोलीय
घटना
एक
साथ
होती
है
तो
उसे
हाईब्रिड
सूर्य
ग्रहण
कहते
हैं।
कहां
दिखाई
देगा?
नासा
के
अनुसार
20
अप्रैल
को
ऑस्ट्रेलिया
और
साऊथ
ईस्ट
एशिया
के
कुछ
हिस्सों
में
यह
हाईब्रिड
सूर्यग्रहण
दिखाई
देगा।
यह
इंडियन
और
पैसिफिक
ओसियन
से
होकर
गुजरेगा।
दुर्भाग्य
से
यह
सूर्यग्रहण
भारत
में
नहीं
दिखाई
देगा।
किस
समय
दिखेगा
सूर्यग्रहण?
पश्चिमी
ऑस्ट्रेलिया
में
सूर्यग्रहण
20
अप्रैल
दोपहर
2.29
बजे
से
2.235
बजे
के
बीच
दिखाई
देगा।
ईस्ट
तिमोर
में
यह
20
अप्रैल
दोपहर
3.19
बजे
से
3.22
बजे
के
बीच
दिखाई
देगा,
इंडोनेशिया
में
यह
20
अप्रैल
दोपहर
3.23
बजे
से
3.58
बजे
के
बीच
दिखाई
देगा।
इसे
भी
पढ़ें-
Surya
Grahan
2023
Katha:
क्यों
लगता
है
सूर्य
ग्रहण,
क्या
है
पौराणिक
कथा?
अगला
सूर्यग्रहण
कब
दिखाई
देगा
अगला
सूर्यग्रहण
2
अगस्त
2027
में
भारत
में
दिखाई
देगा।
यह
आंशिक
सूर्यग्रहण
होगा।
2
अगस्त
2027
को
दिखने
वाला
यह
सूर्यग्रहण
ओडिशा
में
नहीं
दिखाई
देगा,
इसके
बाद
2031
में
अगला
सूर्यग्रहण
दिखाई
देगा।
English summary
Hybrid Solar Eclipse 2023: All you need to know about solar eclipse what where and when.