Husband commits suicide after quarrel with wife in Korba, Korba Crime news | भाई को भेजा ऑडियो मैसेज; कहा-मैं जिंदगी से तंग आ गया हूं, इसलिए जान दे रहा

0
282

कोरबा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इस तरह से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था शव। - Dainik Bhaskar

इस तरह से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था शव।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली है। एक दीन पहले ही उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अगले दिन उसकी फांसी के फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

विकासनगर इमलीडुग्गू इलाके में धन्नू गिरी गोस्वामी(29) अपनी पत्नी और ढाई साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि धन्नू का उसकी पत्नी से पिछले दिनों से विवाद हो रहा था। रविवार रात में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सो गए थे।

जानकारी मिली है कि अगले दिन यानी सोमवार सुबह जब उसकी पत्नी सोकर उठी तो धन्नू का शव फांसी के फंदे लटका हुआ था। इसके बाद उसकी पत्नी ने परिजनों और पुलिस को इस बात की सूचना दी। खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

भाई को भेजा ऑडियो मैसेज

इधर, जब इस बात की खबर धन्नू के बड़े भाई मनोज को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि देर रात ही उसे धन्नू का ऑडियो मैसेज मिला है। उसने भी सुबह ही उस ऑडियो मैसेज को देखा है। जिसमें धन्नु ने कहा है कि मैं जिंदगी से तंग आ गया हूं। मुझे अब जीना ही नहीं है। इसलिए मैं अब अपनी जान दे रहा हूं। मेरी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। पुलिस फिलहाल सभी परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले में जांच जारी है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम कराके परिजनों को भी सौंप दिया गया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here