Himachal News: Jigyasa Vivek Tomar Pass Nta Ugc Net Exam 2022 – उपलब्धि: दृष्टि बाधित जिज्ञासा ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा, परिजनों में खुशी का माहौल

0
56

जिज्ञासा शर्मा, विवेक तोमर।

जिज्ञासा शर्मा, विवेक तोमर।
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में आंजभोज की ग्राम पंचायत नघेता की जिज्ञासा शर्मा ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिज्ञासा बचपन से ही दृष्टि बाधित हैं। उनकी पहली से आठवीं तक की पढ़ाई शार्प मेमोरियल स्कूल देहरादून में हुई। आठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई सीएनआई गर्ल्स स्कूल देहरादून और ग्रैजुएशन एमकेपी (पीजी) कॉलेज देहरादून से हुई। पोस्ट ग्रैजुएशन अंग्रेजी में श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी देहरादून से की।

जिज्ञासा के पिताजी राजेंद्र शर्मा सरकारी स्कूल में गणित के प्रवक्ता हैं। माता बबीता शर्मा सिविल अस्पताल पांवटा में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। जिज्ञासा ने इसी वर्ष इंग्लिश में एमए की है। अब, जिज्ञासा ने प्रथम प्रयास में ही नेट परीक्षा में 66.6 परसेंटेज लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिज्ञासा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। जिज्ञासा शुरू से ही आंखों की रोशनी न होने के बाद भी सामान्य छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करती हैं।

उसकी पढ़ाई पांचवीं के बाद नार्मल स्कूल में ही हुई है। पिता राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है। मेरे पास दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी जिज्ञासा शर्मा की आंख की रोशनी न होने के बावजूद आज तक मुझे इसकी कोई कमी नहीं खली है। उसने शुरू से ही कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। मेरी छोटी बेटी वंशिका शर्मा देहरादून से एमबीबीएस कर रही हैं।

कमरऊ के विवेक तोमर ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा
सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के गांव कमरऊ के विवेक तोमर ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अभिभावकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सामान्य वर्ग से संबंध रखने वाले विवेक ने 98.23 परसेंटाइल अंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। विवेक की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है।

विवेक तोमर की 10वीं तक शिक्षा एसवीएम कमरऊ से हुई है। उसके बाद विवेक ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से जमा दो और फिर मास्टर डिग्री अंग्रेजी भाषा लिटरेचर और कल्चरल में पूरी की। उसके बाद यूजीसी की तैयारी में लग गए। विवेक ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर सिरमौर का नाम रोशन किया है। विवेक की माता नीमा तोमर गृहणी और पिता जगत सिंह तोमर शिक्षक हैं।

विस्तार

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में आंजभोज की ग्राम पंचायत नघेता की जिज्ञासा शर्मा ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिज्ञासा बचपन से ही दृष्टि बाधित हैं। उनकी पहली से आठवीं तक की पढ़ाई शार्प मेमोरियल स्कूल देहरादून में हुई। आठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई सीएनआई गर्ल्स स्कूल देहरादून और ग्रैजुएशन एमकेपी (पीजी) कॉलेज देहरादून से हुई। पोस्ट ग्रैजुएशन अंग्रेजी में श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी देहरादून से की।

जिज्ञासा के पिताजी राजेंद्र शर्मा सरकारी स्कूल में गणित के प्रवक्ता हैं। माता बबीता शर्मा सिविल अस्पताल पांवटा में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। जिज्ञासा ने इसी वर्ष इंग्लिश में एमए की है। अब, जिज्ञासा ने प्रथम प्रयास में ही नेट परीक्षा में 66.6 परसेंटेज लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिज्ञासा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। जिज्ञासा शुरू से ही आंखों की रोशनी न होने के बाद भी सामान्य छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करती हैं।

उसकी पढ़ाई पांचवीं के बाद नार्मल स्कूल में ही हुई है। पिता राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है। मेरे पास दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी जिज्ञासा शर्मा की आंख की रोशनी न होने के बावजूद आज तक मुझे इसकी कोई कमी नहीं खली है। उसने शुरू से ही कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। मेरी छोटी बेटी वंशिका शर्मा देहरादून से एमबीबीएस कर रही हैं।

कमरऊ के विवेक तोमर ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के गांव कमरऊ के विवेक तोमर ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अभिभावकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सामान्य वर्ग से संबंध रखने वाले विवेक ने 98.23 परसेंटाइल अंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। विवेक की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है।

विवेक तोमर की 10वीं तक शिक्षा एसवीएम कमरऊ से हुई है। उसके बाद विवेक ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से जमा दो और फिर मास्टर डिग्री अंग्रेजी भाषा लिटरेचर और कल्चरल में पूरी की। उसके बाद यूजीसी की तैयारी में लग गए। विवेक ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर सिरमौर का नाम रोशन किया है। विवेक की माता नीमा तोमर गृहणी और पिता जगत सिंह तोमर शिक्षक हैं।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here