सार
शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न बांट दिए गए हैं। कोई उम्मीदवार कैंची, सिलिंडर, टार्च चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव मैदान में उतरा है।
पांवटा साहिब में शनिवार दोपहर बाद आजाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न प्रदान कर दिए गए हैं। मनीष तोमर को चुनाव चिह्न सेब, रोशन लाल शास्त्री को कैंची, सुनील चौधरी को हेलिकॉप्टर और रामेश्वर शर्मा को टॉर्च बैटरी मिला है। नाहन विस क्षेत्र से रमजान को फुटबाल, पच्छाद विस क्षेत्र से कांग्रेस के बागी गंगूराम मुसाफिर को इस बार बल्ला चिह्न मिला है। कांगड़ा सीट से कुलभाष चंद को ऑटो रिक्शा, अमित वर्मा को बैटरी टॉर्च चुनाव चिह्न मिला है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उतरे प्रत्याशियों में से किसी को हेलिकाप्टर, समुद्री जहाज, सेब और तो किसी को कैंची चुनाव चिह्न मिला है। शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न बांट दिए गए हैं। कोई उम्मीदवार कैंची, सिलिंडर, टार्च चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव मैदान में उतरा है। ठियोग से भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा और किन्नौर से पूर्व विधायक तेजवंत नेगी को सेब चुनाव चिह्न मिला है। ये दोनों उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्रों से सेब चुनाव चिह्न के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं।
पांवटा साहिब में शनिवार दोपहर बाद आजाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न प्रदान कर दिए गए हैं। मनीष तोमर को चुनाव चिह्न सेब, रोशन लाल शास्त्री को कैंची, सुनील चौधरी को हेलिकॉप्टर और रामेश्वर शर्मा को टॉर्च बैटरी मिला है। नाहन विस क्षेत्र से रमजान को फुटबाल, पच्छाद विस क्षेत्र से कांग्रेस के बागी गंगूराम मुसाफिर को इस बार बल्ला चिह्न मिला है। कांगड़ा सीट से कुलभाष चंद को ऑटो रिक्शा, अमित वर्मा को बैटरी टॉर्च चुनाव चिह्न मिला है।