
चंबा में प्रतिभा सिंह ने किया रोड शो
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
भाजपा के पांव तले जमीन खिसक चुकी है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नितिन गडकरी पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय चंबा में कांग्रेस पार्टी के रोड शो के दौरान सांसद प्रतिभा सिंह ने यह बात कही। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नसीहत देते हुए कहा कि वह उस व्यक्ति पर कटाक्ष कर रहे हैं जिसने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 60 वर्ष कांग्रेस पार्टी और हिमाचल को विकास के पंख लगाने में व्यतीत किए हैं। ऐसे में उन्हें सोच समझ कर बात करनी चाहिए। कहा कि हिमाचल में अपनी नैया डूबती देख भाजपाई पूरी तरह से बौखला चुके हैं।
उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि वे यहां या वहां भागें। यही कारण है कि भाजपा के नेता बौखलाहट में कुछ भी कह रहे हैं। सांसद प्रतिभा सिंह ने बिना नाम लिए हर्ष महाजन पर तंज कसते हुए कहा कि 50 वर्ष कांग्रेस में रहने वाले और सारे फायदे उठाने वाले आज भाजपा में शामिल होने के बाद लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं लेकिन अब जनता उनके छलावे में नहीं आने वाली है। कांग्रेस धर्म, जाति या क्षेत्र के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट मांग रही है। इसके उलट भाजपा केंद्र ही नहीं, प्रदेश में भी विकास करवाने में नाकाम साबित हुई है। कहा कि विधानसभा क्षेत्रों को लेकर वह पूरे हिमाचल का भ्रमण कर रही हैं। कहा कि पूरे हिमाचल से एक ही आवाज आ रही है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस ने सोच-समझकर ही दीं गारंटियां : आनंद
उधर, पूर्व मंत्री आनंद शर्मा ने घुमारवीं में जनसभा के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा बोल रही है कि पुरानी पेंशन बहाली और महिलाओं को 1,500 रुपये भत्ता देने के लिए पैसा कहां से आएगा तो उन्हें बता दूं कि कांग्रेस ने जो गारंटियां दी हैं, वह सोच-समझकर ही दी हैं। इसके लिए पार्टी बजट का प्रावधान करेगी। भाजपा को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जो बजट जयराम सरकार ने प्रदेश को दिया है, उसमें बढ़ोतरी करेंगे और गारंटी पूरी करेंगे। भाजपा लोगों को गुमराह न करे। घुमारवीं के हटवाड़ में जनसभा के दौरान आनंद शर्मा ने राजेश धर्माणी को ईमानदार छवि वाला बताया। कहा कि धर्माणी घुमारवीं का भविष्य हैं।