Himachal Election 2022 New 136 Adarsh Polling Stations With Crches And First Aid Facilities For Hp Chunav – Himachal Election: आदर्श मतदान केंद्रों में होंगी क्रेच और प्राथमिक उपचार की सुविधा

0
69

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

आदर्श मतदान केंद्रों में प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ-साथ अब वोट डालने के लिए आने वाली महिलाओं के शिशुओं की देखभाल के लिए क्रेच की सुविधा भी होगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 136 आदर्श मतदान केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों में मतदाताओं लिए रेड कारपेट बिछाया जाएगा। पुष्प भेंट कर मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं के लिए केंद्र में बैठने की व्यवस्था भी होगी।

राज्य निर्वाचन विभाग ने संबंधित विभागों को इंतजाम करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदर्श मतदान केंद्रों में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। हर केंद्र पर सांकेतिक बोर्ड लगेंगे। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग मतदान केंद्रों में कोरोना से बचाव की किट उपलब्ध कराएगा। अगर मतदान के दौरान किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती है तो ऐसी स्थिति में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी आदर्श मतदान केंद्रों में तैनात रहेंगे।   

डीसी ने किया रशोल मतदान केंद्र का निरीक्षण आठ किलोमीटर की दूर पैदल की तय
वहीं,  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने पार्वती घाटी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत छलाल के दूरदराज मतदान केंद्र रशोल का निरीक्षण किया। करीब आठ किलोमीटर पैदल चलने के बाद उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी इस मतदान केंद्र तक पहुंचे। उन्होंने  मतदान केंद्र पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने मतदान केंद्र में तैनात कर्मियों को चुनाव से पहले सभी सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिए दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी,  सेक्टर अधिकारी डॉ रमेश, श्याम लाल हांडा आदि मौजूद रहे।

विस्तार

आदर्श मतदान केंद्रों में प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ-साथ अब वोट डालने के लिए आने वाली महिलाओं के शिशुओं की देखभाल के लिए क्रेच की सुविधा भी होगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 136 आदर्श मतदान केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों में मतदाताओं लिए रेड कारपेट बिछाया जाएगा। पुष्प भेंट कर मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं के लिए केंद्र में बैठने की व्यवस्था भी होगी।

राज्य निर्वाचन विभाग ने संबंधित विभागों को इंतजाम करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदर्श मतदान केंद्रों में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। हर केंद्र पर सांकेतिक बोर्ड लगेंगे। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग मतदान केंद्रों में कोरोना से बचाव की किट उपलब्ध कराएगा। अगर मतदान के दौरान किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती है तो ऐसी स्थिति में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी आदर्श मतदान केंद्रों में तैनात रहेंगे।   

डीसी ने किया रशोल मतदान केंद्र का निरीक्षण आठ किलोमीटर की दूर पैदल की तय

वहीं,  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने पार्वती घाटी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत छलाल के दूरदराज मतदान केंद्र रशोल का निरीक्षण किया। करीब आठ किलोमीटर पैदल चलने के बाद उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी इस मतदान केंद्र तक पहुंचे। उन्होंने  मतदान केंद्र पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने मतदान केंद्र में तैनात कर्मियों को चुनाव से पहले सभी सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिए दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी,  सेक्टर अधिकारी डॉ रमेश, श्याम लाल हांडा आदि मौजूद रहे।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here