
एचआरटीसी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के करसोग में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों को लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। विभिन्न पोलिंग बूथों में चुनाव ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने का मामला सामने आने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने करसोग डिपो में तैनात एचआरटीसी के चालक को निलंबित कर दिया है। आयुर्वेद विभाग में तैनात एक अन्य कर्मचारी पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस चालक की भंथल, बताला बैहली आदि साथ लगते मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियों को वापस लाने की ड्यूटी थी। पोलिंग पार्टियां मतदान समाप्त होने के बाद बस में बैठीं तो चालक शराब के नशे में धुत था। इस पर चालक की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की गई। रिटर्निंग ऑफिसर ने संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को कार्रवाई करने के लिए कहा था।
आरएम ने चालक को सस्पेंड कर दिया है। इसी तरह आयुर्वेद विभाग का एक कर्मचारी रिहर्सल में ही नहीं पहुंचा। इस कर्मचारी की जगह चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। ऐसे में रिटर्निंग अधिकारी ने आयुर्वेद विभाग को इस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि दो कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है। संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों के खिलाफ चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।