Haryana Govt Recommends Cbi Probe In Sonali Phogat Death Case – सोनाली फोगाट हत्याकांड: हरियाणा सरकार ने Cbi जांच की सिफारिश की, गोवा के गृह सचिव को लिखा पत्र
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हरियाणा सरकार सीबीआई जांच करवाने को तैयार है। सरकार ने गोवा सरकार को सीबीआई जांच के लिए संस्तुति दे दी है। हरियाणा के गृह विभाग की ओर से गोवा के गृह सचिव को लिखे गए पत्र में साफ कर दिया गया है कि सोनाली भाजपा की नेता थीं और 2013 में भाजपा के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ी थीं। इसलिए सरकार की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच की सकारात्मक सिफारिश की जाती है।
सरकार ने यह संस्तुति सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर की है। बीते कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रिंकू ढाका ने मिल कर यह बताया था कि सुखविंद्र और सुधीर के नाम तो सामने आ चुके हैं लेकिन अभी कई और सफेदपोश हैं, जो इस हत्याकांड में शामिल हैं। सोनाली की मौत महज एक हादसा नहीं है। इसलिए आप इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाएं।
रिंकू की शिकायत को आधार मानते हुए सीएम ने यह पत्र गृह विभाग को भेज दिया था। इसके बाद आज गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में संज्ञान लेते हुए गोवा के मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए लिख दिया है। विज ने बताया कि गोवा पुलिस जब भी हरियाणा आएगी हमारी पुलिस उनका पूरा सहयोगी करेगी।
विस्तार
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हरियाणा सरकार सीबीआई जांच करवाने को तैयार है। सरकार ने गोवा सरकार को सीबीआई जांच के लिए संस्तुति दे दी है। हरियाणा के गृह विभाग की ओर से गोवा के गृह सचिव को लिखे गए पत्र में साफ कर दिया गया है कि सोनाली भाजपा की नेता थीं और 2013 में भाजपा के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ी थीं। इसलिए सरकार की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच की सकारात्मक सिफारिश की जाती है।
सरकार ने यह संस्तुति सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर की है। बीते कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रिंकू ढाका ने मिल कर यह बताया था कि सुखविंद्र और सुधीर के नाम तो सामने आ चुके हैं लेकिन अभी कई और सफेदपोश हैं, जो इस हत्याकांड में शामिल हैं। सोनाली की मौत महज एक हादसा नहीं है। इसलिए आप इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाएं।
रिंकू की शिकायत को आधार मानते हुए सीएम ने यह पत्र गृह विभाग को भेज दिया था। इसके बाद आज गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में संज्ञान लेते हुए गोवा के मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए लिख दिया है। विज ने बताया कि गोवा पुलिस जब भी हरियाणा आएगी हमारी पुलिस उनका पूरा सहयोगी करेगी।