Guru-Pushya Yog Today: गुरु-पुष्य के साथ वृद्धि योग आज, धन लाभ देने वाला अचूक दिन | Guru-Pushya Yog Today: Its very auspicious day for money gain, Know Everything in Hindi

0
16

Guru-Pushya Yog Today: आज भूमि, भवन, संपत्ति, वाहन, स्वर्णाभूषण आदि खरीदने जाएं तो अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाकर अवश्य जाएं। इससे कार्य सफल होंगे।

Astrology

lekhaka-Gajendra sharma

Google Oneindia News
Guru-Pushya Yog:

Guru-Pushya
Yog:
पुष्य
को
नक्षत्रों
का
राजा
कहा
गया
है
और
गुरुवार
के
दिन
आने
से
गुरु-पुष्य
का
शुभ
संयोग
बनता
है।
ज्येष्ठ
मास
के
शुक्ल
पक्ष
में
आज
गुरु-पुष्य
का
शुभ
संयोग
बना
है।
इस
दिन
प्रारंभ
किए
समस्त
कार्यों
में
सफलता
मिलेगी।
इस
दिन
वृद्धि
योग
होने
से
यह
संयोग
और
भी
विशिष्ट
हो
गया
है।
अत:
इस
शुभ
योग-संयोग
में
जो
कार्य
प्रारंभ
करें,
जिन
वस्तुओं
की
खरीदी
करेंगे
उसमें
निरंतर
वृद्धि
होती
रहेगी।

25
मई
को
गुरु-पुष्य
का
संयोग
सायं
5
बजकर
52
मिनट
तक
रहेगा।
योग
कुल
12
घंटे
8
मिनट
तक
बना
रहेगा।
अर्थात्
पूरा
दिन
विशिष्ट
रहेगा।
इसके
अलावा
वृद्धि
योग
भी
सायं
6
बजकर
6
मिनट
तक
रहेगा।
पूरे
दिन
शुभ
कार्य
प्रारंभ
करें,
सोना-चांदी,
आभूषण,
भूमि,
भवन,
वाहन
की
खरीदारी
श्रेष्ठ
रहेगा।
वृद्धि
योग
जुड़
जाने
से
इस
दिन
किए
गए
कार्य
हमेशा
बढ़ते
ही
रहेंगे।


ये
विशेष
उपाय
भी
करें

गुरु-पुष्य
और
वृद्धि
योग
के
साथ
इस
पूरे
दिन
रवियोग
भी
बन
रहा
है।
इसलिए
आज
प्रत्येक
कार्य
में
सफलता
मिलेगी।
जिन
लोगों
के
कोई
कार्य
ठीक
से
नहीं
होते
वे
आज
के
दिन
भगवान
श्रीहरि
विष्णु
का
पीले
पुष्पों
से
श्रृंगार
कर
पूजन
करें।
भगवान
को
देसी
घी
का
नैवेद्य
लगाएं।
नारायण
कवच
या
विष्णुसहस्रनाम
का
पाठ
करें
फिर
देखें
चमत्कारी
परिणाम
मिलेंगे।

गुरु-पुष्य
का
संयोग
उन
लोगों
के
लिए
भी
महत्वपूर्ण
है
जिनके
विवाह
होने
में
बाधा
बा
रही
है
या
जिन
दंपतियों
का
वैवाहिक
जीवन
ठीक
नहीं
चल
रहा
है।
ऐसे
लोग
आज
के
दिन
केले
के
पेड़
की
पूजा
करें।
पेड़
से
निवेदन
करके
और
उससे
अनुमति
लेकर
उसकी
थोड़ी
सी
जड़
निकाल
लाएं।
इस
जड़
को
घर
लाकर
उसे
साधारण
पानी,
फिर
कच्चे
दूध
और
फिर
गंगाजल
से
धोकर
एक
पीले
कपड़े
पर
स्थापित
करें।
हल्दी
से
इसका
पूजन
करें
और
भगवान
नारायण
का
ध्यान
करें।
फिर
उसी
कपड़े
में
बांधकर
या
चांदी
के
ताबीज
में
भरकर
पहन
लें।
पूरे
दिन
व्रत
रखें।
शीघ्र
ही
विवाह
का
मार्ग
खुलेगा।

आर्थिक
संकट
दूर
करने
के
लिए
गुरु-पुष्य
संयोग
में
बरगद
के
वृक्ष
को
जल
और
कच्चे
दूध
से
सींचें,
उसकी
जड़
लेकर
आएं
और
गंगाजल
से
धोकर
कुमकुम
से
पूजन
करें।
श्रीसूक्त
के
पांच
पाठ
करें
और
इस
जड़
को
कपूर
के
साथ
लाल
रेशमी
कपड़े
में
बांधकर
घर
में
उस
स्थान
पर
रख
दें
जहां
आप
पैसा,
आभूषण
आदि
रखते
हैं।
आपके
धन
में
तेजी
से
वृद्धि
होने
लगेगी।

यह पढ़ें: Nautapa 2023: सूर्य का रोहिणी में प्रवेश, आज से अगले 9 दिन पड़ेगी भीषण गर्मीयह
पढ़ें:
Nautapa
2023:
सूर्य
का
रोहिणी
में
प्रवेश,
आज
से
अगले
9
दिन
पड़ेगी
भीषण
गर्मी

Recommended
Video

25
May
2023
AAJ
KA
RASHIFAL
|
आज
का
राशिफल
मेष
से
मीन
तक
|
Daily
Astrology
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Guru-Pushya Yog Today: Its very auspicious day for money gain, Know Everything in Hindi.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here