कोलकाता। IPL 2022 का नॉकआउट दौर आज से शुरू हो रहा है। टी20 लीग के 15वें सीजन के पहले क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच में (GT vs RR) हालांकि बारिश परेशान कर सकती है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने पहले सीजन में 10 मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर जगह बनाई। वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम भी अच्छी लय में है। टीम ने लीग राउंड के 9 मैच जीते। राजस्थान ने 2008 में टी20 लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। टीम दूसरे खिताब का लंबे समय से इंतजार कर रही है।
क्रिकबज से बात करते हुए, पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि गुजरात टाइटन्स में अग्नि शक्तियों की कमी है। उन्होंने कहा, भले ही शुभमन गिल ने 400 से ज्यादा रन बनाए हों. लेकिन इनसे कोई नहीं डरता। यही बात रिद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड पर भी लागू होती है। हालांकि टीम को मजबूत गेंदबाजी का फायदा मिल रहा है. ये हैं राशिद खान, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन।
सिर्फ पांड्या और मिलर ही शार्प हैं
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि केवल हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ही विरोधी टीमों को परेशान कर सकते हैं। क्योंकि ये दोनों ही तेजी से बल्लेबाजी कर मैच को पलट सकते हैं। लेकिन मिलर ने अब तक सिर्फ एक मैच में ऐसा किया है. दूसरी ओर, पांड्या इतने आक्रामक नहीं दिखे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल तेवतिया ने मौजूदा सत्र में उम्मीद से दोगुना अच्छा प्रदर्शन किया। कम से कम उसने अपने दम पर टीम के लिए 3 मैच जीते हैं। ऐसे में अगर नीलामी में दोगुनी रकम भी दे दी जाए तो वह खराब नहीं होगी। क्योंकि वे अपने दम पर मैच जीतते रहे हैं।
GT vs RR: इन 5 दिग्गजों पर टिकी है गुजरात टाइटंस की जीत, कोई फेल हुआ तो फाइनल में पहुंचा?
हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी पर उन्होंने कहा कि दोनों टीम इंडिया के लिए साथ खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों एक दूसरे के बारे में जानते हैं. ऐसे में अगर पंड्या चाहते होते कि इस प्लेइंग-11 को मैच में मौका मिले तो नेहरा को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी. मालूम हो कि गुजरात के लिए पांड्या और गिल ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं राशिद और शमी ने 18-18 विकेट लिए हैं। टीम की जिम्मेदारी एक बार फिर उन पर होगी। राजस्थान के लिए एक गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले हिंदी न्यूज़18 हिंदी में पढ़ें | आज की ताजा खबरें, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी समाचार वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: गुजरात टाइटन्स, हार्दिक पांड्या, आईपीएल, आईपीएल 2022, राजस्थान रॉयल्स, वायरल सहवाग
पहले प्रकाशित : 24 मई 2022, 11:24 IST