साल 2022 एक बार फिर से भोजपुरिया शोमैन प्रदीप के शर्मा (Pradeep K Sharma) की फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) के लिए शानदार साबित हुआ है. इस फिल्म को मुंबई में आयोजित ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2022 में आधे दर्जन यानि कुल मिलाकर 7 अवार्ड फ़िल्म के हिस्से में आए हैं. इससे पहले इसी साल इस फिल्म को बिफा अवार्ड में भी तकरीबन 10 कैटेगरी में अलग अलग अवार्ड्स मिले थे. उसके बाद अब ग्रीन सिनेमा अवार्ड (Green Cinema Award 2022) में भी लिट्टी चोखा (Litti Choikha) का जादू देखने को मिला, जब अवार्ड की झड़ी लग गयी.
लिट्टी चोखा के लिए इन्हें मिले अवॉर्ड्स
ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2022 में फ़िल्म लिट्टी चोखा को ग्रीन सिनेमा सम्मान अवार्ड, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा, बेस्ट स्टोरी राकेश त्रिपाठी, बेस्ट सिंगर खेसारीलाल यादव, बेस्ट निर्देशक पराग पाटिल, बेस्ट सिनेमेटोग्राफर आर आर प्रिंस को मिला. ये अवार्ड निर्माता प्रदीप के शर्मा ने भोजपुरी के मशहूर अभिनेता अवधेश मिश्रा के हाथों से लिया.
Also Read: भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में राधा-कृष्ण बने Khesari lal और मेघा श्री, नया लुक तो मोह लेगा मन
लिट्टी चोखा में है काजल- खेसारी की लव कैमिस्ट्री
आपको बता दें कि सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और सुपर हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी की भोजपुरी फ़िल्म (Bhojpuri Film Litti Chokha)’लिट्टी चोखा’ का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले की गई है. फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ देश की कहानी को कहने वाली फिल्म है. लेखक राकेश त्रिपाठी, सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं. संगीत ओम झा का है. फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा, रामचन्द्र यादव हैं. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari lal yadav) , काजल राघवानी (Kajal Raghwani) , श्रुति राव (Shruti Rao), प्रीति सिंह (Priti Singh), प्रगति भट्ट, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रकाश जैस, करण पांडे, उत्कर्ष, यादवेन्द्र यादव आदि हैं.
खेसारी की लाइफ से मेल खाती है लिट्टी- चोखा की कहानी
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की कहानी कहीं न कहीं खेसारी के जीवन से भी मिलती जुलती है. आज भले ही खेसारी के सितारे आज बुलंदियों पर हैं और अपने म्यूजिक वीडियोज व फिल्मों के जरिए खूब कमाई कर रहे हैं, लेकिन एक दौरा ऐसा भी था, जब उन्हें दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचकर गुजारा करना पड़ता था. खेसारी खुद कई बार इंटरव्यू में अपने संघर्षों को बयां कर चुके हैं. उनका कहना है जब उम्र बढ़ने लगी तो वे कमाने के लिए दिल्ली चले गए और वहां पर एक धागा फैक्ट्री में काम भी काम किया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |